पलपल संवाददाता, जबलपुर/बांधवगढ़. मध्यप्रदेश के बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में एक ऐसा नजारा देखने को मिला, जिसने सभी के रोंगटे खड़े कर दिए, यहां पर बाघिन ने एक युवक पर हमला कर दिया और उसे अपने जबड़े में फंसाकर घसीटते हुए लेकर जा रही थी, अपने मालिक को बाघिन के मुंह में फंसा देकर भैंसो ने बाघिन को घेर लिया और अपने मालिक को बचा लिया. युवक को शासकीय अस्पताल में भरती कराया गया है, जहां पर युवक की हालत गंभीर बनी हुई है.
बताया जाता है कि ग्राम कोठिया निवासी लल्लू यादव उम्र 26 वर्ष अपनी भैंस लेकर बांधवगढ़ के पनपथा रेंज के जंगल में रोजाना की तरह पहुंच गया, जहा ंपर वह मवेशियों को पानी पिलाकर लौट रहा था, इस दौरान झाडिय़ों में छिपी बाघिन ने लल्लू पर हमला कर दिया, हमले के बाद बाघिन ने लल्लू को अपने जबड़े में फंसाया और घसीटते हुए जंगल की ओर ले जाने लगी, अपने मालिक लल्लू को बाघिन के मुंह में फंसा देख 5 से 6 भैंसों ने बाघिन को घेर लिया और जब तक बाघिन ने लल्लू को छोड़ा नहीं भैंस हटी नहीं, बाघिन के भागते ही वन विभाग के अधिकारी भी पहुंच गए, जिन्होने लल्लू को खून से लथपथ हालत में मानपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पहुंचाया, जहां पर डाक्टरों ने हालत को देखते हुए भरती कर लिया है. डाक्टरों का कहना है कि लल्लू की हालत खतरे से बाहर है.
भैंस के झुंड की आवाज सुनकर भागी है बाघिन-
प्रत्यक्षदर्शियों की माने तो अपने मालिक को बाघिन के मुंह में फंसा देखकर 5 से 6 भैंस ने बाघिन को घेरकर आवाजें निकालना शुरु कर दिया, भैंस जब तक आवाज निकालकर आगे बढ़ती रही, जब तक बाघिन ने लल्लू को छोड़ नहीं दिया. बाघिन के हमले में लल्लू की गर्दन, चेहरे, पीठ व पेट में गंभीर चोटें आई है. हमले में घायल लल्लू के आसपास ही भैंस घूमती रही, जब वन विभाग के अधिकारी आए तो लल्लू को उठाकर अस्पताल ले गए.
कभी बाघ-बाघिन की आहट नहीं मिली-
घायल लल्लू ने पूछताछ के दौरान अधिकारियों को बताया कि वह पहले भी अपने गांव कोठिया से मवेशियों को चराने के लिए पनपथा रेंज में आया है, लेकिन कभी बाघ-बाघिन की आहट नहीं मिली जिससे वह सतर्क होकर रहे, वह क्यों अपनी व अपने मवेशियों की जान को खतरे में डालेगा.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-एमपी के जबलपुर में फिर हुआ कोरोना विस्फोट, मिले 257 पाजिटिव
जबलपुर में ज्वाय सेकेंडरी स्कूल के संचालक ने दी अभिभावक को गोली मारने की धमकी, अपशब्दों की बौछार की
जबलपुर में रिटायर्ड जेडी को बचाने पहुंची आडिट टीम..!
जबलपुर में शातिर बदमाश ने घर में ही बना लिया चोरी के वाहनों का शो-रुम..!
जबलपुर में कंटेनर से कुचलने पर घायल हुए आरटीओ आरक्षक की मौत..!
एमपी के जबलपुर में नहीं थम रही कोरोना की रफ्तार, 236 पाजिटिव फिर मिले
Leave a Reply