पलपल संवाददाता, जबलपुर. मध्यप्रदेश के जबलपुर में अब बिना मास्क के घर से निकलने वालों को चालानी कार्यवाही के साथ साथ अस्थाई जेल में पहुंचाया जा रहा है, ऐसे ही कुछ लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर अस्थाई जेल पहुंचाया, जहां पर उन्हे शपथ दिलाई गई कि वे मास्क लगाकर निकलेगें, सार्वजनिक स्थानों पर दो गज की दूरी बनाकर रहेगें. शहर में बनाए गए अस्थाई जेलों में भी लोगों का बंद कर सोशल डिस्टेसिंग के तहत ही बिठाया जा रहा है.
बताया जाता है कि जबलपुर में बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए जिला व पुलिस प्रशासन द्वारा और भी सख्ती बरती जा रही है, बिना मास्क के घूमने वालों के खिलाफ चालानी कार्यवाही के साथ साथ शहर के शासकीय स्कूलों में बनाए गए अस्थाई जेल पहुंचाया जा रहा है, ऐसे ही कुछ लोगों को आज भी गोरखपुर स्थित अस्थाई जेल पहुंचाया गया, जहां पर गिरफ्तार किए गए लोगों को शपथ दिलाई गई वे जब भी घर से निकलने मास्क पहनकर निकलेगें, सार्वजनिक स्थानों पर दो गज की दूरी बनाकर रखेगें, बार बार साबुन से हाथ धोएगें, इस तरह की शपथ उस सभी लोगों को दिलाई जा रही है, जिन्हे बिना मास्क लगाकर निकलने पर अस्थाई जेल पहुंचाया जा रहा है. पुलिस अधिकारियों की माने तो आने वाले दिनों में और भी सख्त कदम उठाए जाएगें, गौरतलब है कि जबलपुर में कोरोना संक्रमण तेजी से अपने पैर पसार रहा है, जिसकी चपेट में आने वालों की संख्या दिनों दिन बढ़ती ही जा रही है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-एमपी के जबलपुर में पत्नी का फोन आते ही फांसी के फंदे पर झूल गया युवक
जबलपुर में फर्जी डाक्टर ने युवती को भावनात्मक रुप से ब्लैकमेल कर बलात्कार
एमपी के जबलपुर में फिर हुआ कोरोना विस्फोट, मिले 257 पाजिटिव
जबलपुर में ज्वाय सेकेंडरी स्कूल के संचालक ने दी अभिभावक को गोली मारने की धमकी, अपशब्दों की बौछार की
जबलपुर में रिटायर्ड जेडी को बचाने पहुंची आडिट टीम..!
जबलपुर में शातिर बदमाश ने घर में ही बना लिया चोरी के वाहनों का शो-रुम..!
Leave a Reply