कोलकाता. शनिवार को पश्चिम बंगाल के कूचबिहार जिले में एक मतदान केंद्र पर सीआईएसएफ कर्मियों द्वारा की गई गोलीबारी के बाद हंगामा खड़ा हो गया है. इस घटना में चार लोगों की मौत हो गई थी. इस घटना को लेकर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी विपक्ष, चुनाव आयोग और सुरक्षाबलों पर लगातार निशाना साध रही हैं.
रविवार को उन्होंने प्रेस कॉन्फेंस के दौरान कहा कि चुनाव आयोग ने उन्हें वहां जाने से रोकने के लिए 72 घंटे का बैन लगाया है. गौरतलब है कि शनिवार की घटना के बाद से आयोग ने किसी भी नेता के वहां जाने पर 72 घंटे के लिए रोक लगा दी है.
ममता बनर्जी ने आयोग पर निशाना साधते हुए कहा कि निर्वाचन आयोग तथ्यों को दबाने की कोशिश कर रहा है, सीतलकूची में ग्रामीणों पर बंदूकें तानी गईं. नेताओं को कूचबिहार जाने से रोकना निर्वाचन आयोग का अभूतपूर्व कदम है. मैं सीतलकूची जाना चाहती हूं
ममता ने ये भी आरोप लगाया कि लोगों पर जानबूझकर गोलियां चलाई गई. उन्होंने कहा कि ये नरसंहार है. उनके मुताबिक सुरक्षाकर्मियों को पैर या फिर शरीर के निचले भाग में गोली मारनी चाहिए थी. लेकिन उन्होंने शरीर पर चारों तरफ गोलियां बरसा दी. इस घटना में जिन लोगों की मौत हुई है उन्हें गले और छाती पर गोली लगी.
कूच बिहार में गोलीबारी में चार लोगों की मौत के संदर्भ में केंद्रीय बलों द्वारा आत्मरक्षा में यह कदम उठाये जाने की दलील पर सवाल खड़ा करते हुए पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि उनकी सरकार इस घटना की सीआईडी जांच कराएगी. बनर्जी ने कहा कि केंद्रीय बलों के दावे के पक्ष में कोई भी वीडियो फुटेज या अन्य कोई सबूत नहीं है.
आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक निर्वाचन आयोग के विशेष पुलिस पर्यवेक्षक विवेक दुबे द्वारा दी गई शुरुआती रिपोर्ट में कहा गया है कि करीब 350-400 लोगों की भीड़ ने केंद्रीय बलों को घेर लिया जिसके बाद उन्होंने आत्म-रक्षा में गोली चलाई.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-इलेक्शन कमीशन ने गृह मंत्रालय को तत्काल सुरक्षा बलों की 71 और कंपनियां बंगाल भेजने का निर्देश दिया
हिंसक हुआ बंगाल चुनाव: औद्योगिक सुरक्षाबल की फायरिंग में 4 लोगों की मौत, इलाके में बढ़ा तनाव
बंगाल में चुनावी हिंसा: हुगली में भाजपा प्रत्याशी की गाड़ी पर हमला, कूचबिहार में कार्यकर्ता की हत्या
पश्चिम बंगाल में चौथे चरण का मतदान शुरू, कई दिग्गज नेताओं की प्रतिष्ठा लगी दांव पर
प्रदीप द्विवेदीः पश्चिम बंगाल में मोदी, ममता और मीडिया की प्रतिष्ठा दांव पर है, कारण?
कूचबिहार में पीएम मोदी ने साधा ममता बनर्जी पर निशाना, कहा दीदी का जाना तय हो चुका है
चुनाव आयोग ने मतदान के दिन से 72 घंटे पहले चुनावी निर्वाचन क्षेत्रों में बाइक रैलियों पर लगाई रोक
ईवीएम हैकिंग की फेक न्यूज पर सख्त हुआ निर्वाचन आयोग, दर्ज कराया केस
Leave a Reply