जबलपुर. एक तरफ पूरे देश, प्रदेश में कोरोना गंभीर रूप अख्तियार करता जा रहा है, लगातार एहतियात बरतने के आदेश, निर्देश दिये जा रहे हैं, लेकिन इसके उलट जबलपुर जीआरपी (शासकीय रेल पुलिस) की बड़ी लापरवाही सामने आई है. चोरी के मामले में पकड़े गए दो आरोपियों को एक ही हथकड़ी लगा दी. इसमें एक आरोपी की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव थी. दो पुलिसकर्मी पीपीई किट पहन कर दोनों को थाने से सेंट्रल जेल तक 2 किलोमीटर पैदल ले गए. बाद में सफाई में कहा कि गाड़ी खराब हो गई थी, इसलिए पैदल ले जाएगा.
जीआरपी ने मोबाइल चोरी के मामले में खितौला निवासी दो आरोपियों को रविवार को गिरफ्तार किया था. दोनों को कोर्ट पेश किया गया. कोर्ट से दोनों का कोरोना टेस्ट कराकर जेल दाखिला का वारंट जारी कर दिया गया. जीआरपी की ओर से सोमवार को दोनों आरोपियों का जिला विक्टोरिया अस्पताल में एंटीजन टेस्ट कराया गया. प्रधान आरक्षक नन्हें लाल के मुताबिक वहां एक आरोपी संक्रमित मिला. इसके बाद दोनों को जीआरपी थाने ले जाया गया था. इसके बाद दोनों आरोपियों को हेड कांस्टेबल नन्हेलाल और एक अन्य सिपाही पीपीई किट पहन कर जेल में दाखिला कराने पैदल निकल पड़े.
थाने की गाड़ी हो गई थी खराब
हेड कांस्टेबल नन्हेलाल ने बताया कि थाने की गाड़ी खराब हो गई थी. दूसरे वाहन का इंतजाम करने के सवाल पर कहा कि इसके बारे में डे-अफसर व टीआई ही कुछ बता सकते हैं. हमें तो अनुशासन में जो आदेश मिला, उसका पालन कर रहे हैं. हालांकि संक्रमित और निगेटिव को साथ-साथ ले जाने का जवाब नन्हेलाल नहीं दे पाए.
इस मामले में जीआरपी टीआई सुनील नेमा ने कहा कि आरोपियों में एक नागपुर में था. आरटीपीसीआर कराने के लिए दोनों को विक्टोरिया भेजा गया था. अब वहां से रिपोर्ट जेल प्रशासन को मिलेगी. अभी तक रिपोर्ट नहीं मिली है. सुरक्षा के दृष्टिकोण से दोनों पुलिसकर्मियों को पीपीई किट में भेजा गया था.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-जबलपुर होकर मुंबई-वाराणसी के बीच चलेगी सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन, जानिए कब से हो रही शुरुआत?
जबलपुर रेल मंडल 13 अप्रैल से बीना-कटनी मुड़वारा-कटनी के बीच शुरू कर नई मेमू ट्रेन, यह हैं टाइमिंग
जबलपुर रेल मंडल 13 अप्रैल से बीना-कटनी मुड़वारा-कटनी के बीच शुरू कर नई मेमू ट्रेन, यह हैं टाइमिंग
एमपी के जबलपुर में कोरोना फिर बरपाया कहर, 469 पाजिटिव मिले
एमपी के जबलपुर में कंटेनमेंट जोन बनाने आए कर्मचारियों पर कोरोना संक्रमित परिवार ने किया हमला
एक मई से शुरू हो रही एर्नाकुलम- पटना व्हाया जबलपुर स्पेशल ट्रेन, यात्रियों को मिलेगी सुविधा
Leave a Reply