जबलपुर. मध्य प्रदेश के अस्पतालों में ऑक्सीजन की कमी से होने वाली मौतों का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है. जबलपुर में लिक्विड प्लांट में आई खराबी के कारण ऑक्सीजन सप्लाई बंद होने से गुरुवार सुबह 5 मरीजों की मौत हो गई, ये सभी मरीज वेंटिलेटर पर थे. वहीं 4 की हालत गंभीर है. यहां के मेडिसिटी अस्पताल में ऑक्सीजन खत्म होने से वेंटिलेटर पर 82 वर्षीय महिला की जान चली गई, वहीं 4 की मौत सुख-सागर मेडिकल कॉलेज में हुई है.
वहीं भोपाल, सागर और इंदौर में ऑक्सीजन की कमी से कई कोरोना मरीजों की मौत हो चुकी हैं. इंदौर में मरीजों के परिजनों से सिलेंडर मांगा जा रहा है. इस बीच सरकार ने 13 जिलों में नए ऑक्सीजन प्लांट खोलने की घोषणा की है.
जबलपुर में कोरोना संक्रमण की रफ्तार ने सारे रिकॉर्ड पीछे छोड़ दिए हैं. पिछले 14 दिनों में हर दिन पिछले की तुलना में अधिक संक्रमित सामने आए हैं. 12 दिनों में 200 से बढ़कर 600 नए केस मिलने लगे हैं. पिछले 24 घंटे में 653 नए केस आए, जहां छह मरीजों ने जान गंवाई है.
पिछले 24 घंटे में मध्यप्रदेश के 4 बड़े शहरों में ही 4635 नए केस आए हैं और 25 मौतें हुई हैं. एक दिन पहले इन चार शहरों में 4511 केस आए थे और 24 की मौत हुई थी. सबसे ज्यादा नए केस इंदौर में 1693 नए मामले आए और छह कोरोना मरीजों की मौत हो गई.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-एमपी के इस जिले में महिला को एक साथ लगा दिए वैक्सीन के दोनों डोज..!
एमपी के जबलपुर में 7 वर्षीय मासूम सहित 28 की कोरोना संक्रमण से मौत..!
जबलपुर में लाक-डाउन में हुई लूट, नाकामी छिपाने पुलिस कह रही चोरी..!
जबलपुर के निजी अस्पताल में भर्ती अधिवक्ता की इंजेक्शन लगाते ही मौत, परिजनों ने किया हंगामा, तोडफ़ोड़
जबलपुर में मंत्री के सामने बिफरे विधायक, कहा- अधूरी तैयारियों की वजह से बेकाबू हुआ कोरोना
Leave a Reply