जबलपुर. बिजली की बढ़ती खपत और महंगी विद्युत दरों को देखते हुए विद्युत विभाग अब उपभोक्ताओं को उनके घर की छतों पर सोलर प्लांट लगाकर बिजली पैदा करने के लिए नेट मीटरिंग योजना का बढ़ावा दे रहा है और साथ ही उपभोक्ता को 40 प्रतिशत छूट भी दे रहा है.
ऊर्जा विभाग प्रदेश की वितरण कंपनियों के माध्यम से घर की छत पर सोलर प्लांट लगाने के लिये उपभोक्ता को 40 प्रतिशत छूट भी दे रहा है. ऊर्जा विभाग से छूट मिलने के बाद कम कीमत पर ही घर की छत पर सोलर प्लांट स्थापित किये जा सकेंगे. पूर्व क्षेत्र विद्युत कंपनी से मिली जानकारी के अनुसार वर्तमान में 400 सोलर प्लांट जबलपुर के विभिन्न स्थानों पर लगे हुए है जिनसे करीब डेढ़ लाख किलोवाट बिजली का उत्पादन प्रतिदिन किया जा रहा हैं.
वहीं बताया जा रहा है कि पहले सोलर प्लांट लगवाने के लिए नवीन एवं नवकरणीय विभाग या निजी दुकानदार के माध्यम से सोलर प्लांट लगाया जाता था. वहीं प्लांट लगाने के बाद सब्सिडी मिलती थी, जिससे अधिकांश उपभोक्ता परेशानी महसूस करते थे. साथ ही नेट मीटरिंग के लिए बिजली विभाग के चक्कर लगाने पड़ते थे.
लेकिन अब पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी ने अधिकृत सोलर प्लांट के विक्रेता चिन्हित किए है, जो आवेदन के साथ ही प्लांट लगाने के लिए घर पहुंच जाते हैं. उपभोक्ता अपनी मर्जी से विक्रेता को चुन सकता है. वितरण कंपनी के माध्यम से प्लांट लगाया जाएगा और सबसे बड़ी बात की सोलर प्लांट लगाने की निर्धारित कीमत में 40 प्रतिशत की छूट पहले ही दी जाएगी.
इसके साथ ही छत पर सोलर प्लांट लगाकर बिजली बचाई जा सकती है. बिजली कंपनी नेट मीटरिंग के माध्यम से उपभोक्ता की छत पर पैदा बिजली को ग्रिड के माध्यम से खरीदेंगी. वहीं जितनी बिजली उपभोक्ता घर में इस्तेमाल करता है उतनी खपत को उसमें घटाकर बिल जारी होगा. यदि खपत कम है और बेची गई यूनिट अधिक है तो आगामी बिलों में उतनी खपत को समायोजित किया जाता है. इससे महंगी दर को कम करने में आसानी मिलती है. अधिक खपत वाले उपभोक्ताओं के लिए सोलर प्लांट लगाना काफी फायदेमंद हो रहा है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-एमपी के इंदौर का डाक्टर हिमाचल में बना रहा था नकली इंजेक्शन
एमपी के बांधवगढ़ में फिर बाघिन की मौत, 15 दिन में 5 मौत..!
एमपी के जबलपुर में आक्सीजन खत्म होने से 5 की मौत, 84 की हालत गंभीर
एमपी के जबलपुर में 7 वर्षीय मासूम सहित 28 की कोरोना संक्रमण से मौत..!
जबलपुर में बाम्बे हास्पिटल की लापरवाही से गई मरीज की जान, परिजनों ने लगाए आरोप, देखें वीडियो
अवैध कारोबार के गढ़ जबलपुर में फिर पकड़ा गया आईपीएल का सट्टा
Leave a Reply