एमपी हाईकोर्ट में कोरोना इलाज में बदइंतजामी पर सुनवाई शुरु: सांसद विवेक तन्खा के पत्र को हाईकोर्ट ने जनहित याचिका के तौर पर लिया

एमपी हाईकोर्ट में कोरोना इलाज में बदइंतजामी पर सुनवाई शुरु: सांसद विवेक तन्खा के पत्र को हाईकोर्ट ने जनहित याचिका के तौर पर लिया

प्रेषित समय :17:49:01 PM / Thu, Apr 15th, 2021

पलपल संवाददाता, जबलपुर. एमपी में कोरोना संक्रमितों के इलाज में हो रही लापरवाही को हाईकोर्ट ने संज्ञान में लिया है, राज्यसभा सांसद विवेक तन्खा ने माननीय मुख्य न्यायाधीश को पत्र लिखकर हस्तक्षेप की गुहार लगाई थी, जिसे चीफ जस्टिस जनहित याचिका के तौर पर लेते हुए आज सुनवाई शुरु कर दी. चीफ जस्टिस मोहम्मद रफीक व जस्टिस अतुल श्रीधरन की डिवीजन बैंच में सुनवाई जारी रही.

राज्यसभा सांसद विवेक कृष्ण तन्खा ने पत्र के माध्यम से सरकारी अस्पतालों में कोरोना संक्रमितों के इलाज में हो रही अव्यवस्थाए निजी अस्पतालों में मरीजों से अनाप-शनाप बिल वसूली, ऑक्सीजन की कमी, रेमडेसिविर इंजेक्शन की किल्लत सहित कई बिंदुओं पर बात रखी थी. वहीं सृजन एक आशा संस्था ने इसी मामले में जनहित याचिका लगाई थी. सुनवाई के दौरान खुद सांसद विवेक तन्खा और वरिष्ठ अधिवक्ता शशांक शेखर पक्ष रख रहे हैं.

वहीं शासन की ओर से शासकीय महाधिवक्ता सुनवाई में शामिल हुए हैं. सांसद विवेक तन्खा के पत्र को हाई कोर्ट ने जनहित याचिका के तौर पर लेते हुए सृजन एक आशा संस्था की जनहित याचिका के साथ संयुक्त रूप से सुनवाई शुरू कर दी है.

सांसद तन्खा की पत्र याचिका में कहा गया है कि प्रदेश में कोरोना की दूसरी लहर में स्वास्थ्य व्यवस्थाएं पूरी तरह ध्वस्त हो गई हैं. सरकारी अस्पतालों में इलाज की कोई व्यवस्था नहीं है. एक-एक बेड के लिए मारामारी मची हुई है. निजी अस्पतालों में इंश्योरेंस और सीजीएचएस सुविधा वाले मरीजों को भर्ती नहीं किया जा रहा है. उनसे एडवांस में नकद भुगतान के लिए कहा जा रहा है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

एमपी के जबलपुर में 20 हजार रुपए में बिक रहा एक रेमडिसेवर इंजेक्शन, तीन युवक गिरफ्तार, भोपाल से इंजेक्शन खरीदने आए ग्राहक

एमपी के जबलपुर में आक्सीजन खत्म होने से 5 की मौत, 84 की हालत गंभीर

एमपी के जबलपुर में ऑक्सीजन की कमी के कारण 5 मरीजों की मौत, 4 की हालत गंभीर

जबलपुर में फिर फूटा कोरोना बम, 6 की मौत, 653 पाजिटिव मिले

ऐसे है जबलपुर के सांसद राकेश सिंह, आपदा में भी अवसर तलाश लिया, रेमडेसिविर इंजेक्शन अपनी फोटो वाले पर्चे के साथ बंटवाए

एमपी के जबलपुर में 7 वर्षीय मासूम सहित 28 की कोरोना संक्रमण से मौत..!

जबलपुर में लाक-डाउन में हुई लूट, नाकामी छिपाने पुलिस कह रही चोरी..!

जबलपुर के निजी अस्पताल में भर्ती अधिवक्ता की इंजेक्शन लगाते ही मौत, परिजनों ने किया हंगामा, तोडफ़ोड़

जबलपुर : बिलहरी में डॉ. सुलाखिया के अस्पताल में वकील की इंजेक्शन लगते ही मौत, हंगामा, मारपीट, भारी पुलिस पहुंची

Leave a Reply