पलपल संवाददाता, जबलपुर। मध्यप्रदेश के जबलपुर में कोरोना संक्रमण की रफ्तार कम होने का नाम नहीं ले रही है, 24 घंटे में 874 लोगों की रिपोर्ट पाजिटिव आई है, वहीं 3492 लोग पाजिटिव है जो होम आईसोलेशन में है, वहीं 6 व्यक्तियों की कोरोना से मौत हुई है, अब तक जबलपुर में कोरोना से 338 लोगों की मौत हो गई है, जबलपुर में एक्टिव मामले 5820 है।
बताया जाता है कि जबलपुर में बढ़ती कोरोना की रफ्तार के चलते मेडिकल, विक्टोरिया अस्पताल से लेकर निजी अस्पतालों में जगह नहीं बची है, मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है, आज मिली सेम्पल की रिपोर्ट में 874 लोगों की रिपोर्ट पाजिटिव आई है, वहीं 6 लोगों की मौत होने की जानकारी है, इसके अलावा 483 लोगों को स्वस्थ होने पर डिस्चार्ज किया गया है, अब तक जबलपुर में 28282 लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके है, जिसमें 22945 स्वस्थ हुए, वहीं 338 की संक्रमण से मौत हुई है। यदि होम आईसोलेशन की बात की जाए तो करीब 3492 लोग पाजिटिव होने के बाद होम आइसोलेशन में रहकर अपना इलाज करा रहे है।
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-जबलपुर में थोड़ी सी राहत, 585 ने जीती कोरोना से जंग
Leave a Reply