नई दिल्ली. कोरोना वैक्सीन की कमी की खबरों के बीच एक खुलासे ने चिंता बढ़ाई है. खबर है कि 11 अप्रैल तक देश में करीब 45 लाख कोविड-19 वैक्सीन बर्बाद हो चुकी हैं. खास बात है कि वैक्सीन बर्बादी के मामले में पांच राज्य सबसे आगे हैं. वैक्सीन को लेकर दायर हुई एक आरटीआई में जवाब मिला है कि राज्यों के उपयोग में आए 10.34 करोड़ वैक्सीन डोज में से 44.78 लाख डोज बर्बाद हो गए हैं.
एक ओर देश के कई राज्यों में वैक्सीन की कमी जैसे हालात तैयार हो रहे हैं. वहीं दूसरी ओर कुछ ऐसे राज्य भी हैं, जो लगातार वैक्सीन बबादज़्ी में आगे चल रहे हैं. हाल ही में एक आरटीआई से मिली जानकारी बताती है कि देश में 11 अप्रैल तक 44.78 लाख वैक्सीन डोज बर्बाद हो चुके हैं. तमिलनाडु में वैक्सीन वेस्टेज ज्यादा है. यहां 11 अप्रैल तक 12.10 प्रतिशत खराब हो चुकी है. दूसरे नंबर पर 9.74 प्रतिशत के साथ हरियाणा है. इसके बाद पंजाब में 8.12 प्रतिशत, मणिपुर में 7.80 प्रतिशत, तेलंगाना में 7.55 प्रतिशत वैक्सीन बर्बाद हो चुकी है.
देश के कुछ राज्य और केंद्र शासित प्रदेश ऐसे भी हैं, जहां वैक्सीन वेस्टेज नहीं हुआ है. मिली जानकारी के अनुसार केरल, पश्चिम बंगाल, हिमाचल प्रदेश, मिजोरम, गोवा, दमन एंड दीव, अंडमान एंड निकोबार आईलैंड और लक्षद्वीप पर वैक्सीन बर्बादी नहीं हुई है. देश में बीती 16 जनवरी से वैक्सीन कार्यक्रम शुरू हो गया था. देश में फिलहाल 45 साल से ज्यादा उम्र के लोगों को टीका लगाया जा रहा है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक में बोलीं सोनिया गांधी- टीकाकरण के लिए आयु सीमा घटाकर 25 साल करे सरकार
डबलूसीआरईयू का विशाल कोविड वैक्सीनेशन शिविर, टीकाकरण कराने उमड़ी भीड़
पीएम मोदी ने लगवाई कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज, सबसे की टीकाकरण करवाने की अपील
देश में कोविड-19 रोधी टीकाकरण की गति पूरी दुनिया में सबसे तेज
TMC की शिकायत पर EC का एक्शन, हटेगी कोविड-19 टीकाकरण प्रमाणपत्र से पीएम की फोटो
कोरोना का कहर जारी: फिर सामने आये ढाई लाख से ज्यादा कोरोना संक्रमण के मामले
जॉनसन एंड जॉनसन ने भारत सरकार से मांगी कोरोना वैक्सीन के तीसरे फेस के ट्रायल की मंजूरी
पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह हुए कोरोना संक्रमित, दिल्ली एम्स के ट्रामा सेंटर में भर्ती
Leave a Reply