TMC की शिकायत पर EC का एक्शन, हटेगी कोविड-19 टीकाकरण प्रमाणपत्र से पीएम की फोटो

TMC की शिकायत पर EC का एक्शन, हटेगी कोविड-19 टीकाकरण प्रमाणपत्र से पीएम की फोटो

प्रेषित समय :10:28:14 AM / Sat, Mar 6th, 2021

नई दिल्ली. तृणमूल कांग्रेस की शिकायत पर चुनाव आयोग ने स्वास्थ्य मंत्रालय से कोविड-19 टीकाकरण प्रमाणपत्र से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की फोटो हटाने को कहा है. टीएमसी ने चुनाव आयोग से शिकायत की थी कि कोविड-19 टीकाकरण प्रमाणपत्र पर पीएम मोदी की तस्वीर होना चुनावी आचार संहिता का उल्लंघन हैं.

इस पर निर्वाचन आयोग ने स्वास्थ्य मंत्रालय से कहा है कि वह चुनावी नियमों का अक्षरश: पालन करे. बता दें कि स्वास्थ्य मंत्रालय को भेजे गए एक पत्र में चुनाव आयोग ने आचार संहिता के कुछ प्रावधानों का हवाला दिया है जो सरकारी खर्च पर विज्ञापन पर पांबदी लगाते हैं.

चुनाव आयोग और मंत्रालय के बीच हुए संवाद से वाकिफ सूत्रों ने बताया कि चुनाव आयोग ने किसी व्यक्ति या शख्सियत का हवाला नहीं दिया है, लेकिन स्वास्थ्य मंत्रालय से कहा है कि वह आचार संहिता के प्रावधानों का अक्षरश: पालन करे.

सूत्रों के अनुसार स्वास्थ्य मंत्रालय को संभवत: अब फिल्टर का उपयोग करना पड़ेगा, ताकि पश्चिम बंगाल, असम, तमिलनाडु, केरल और पुडुचेरी में कोविड-19 टीकाकरण के प्रमाणपत्र पर प्रधानमंत्री की तस्वीर ना छपे. सिस्टम में इस फिल्टर को अपलोड करने में समय लगेगा.

पश्चिम बंगाल में सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस ने मंगलवार को चुनाव आयोग को दी गई शिकायत में आरोप लगाया कि पश्चिम बंगाल और अन्य चुनावी राज्यों में को-विन प्लेटफार्म के जरिए प्राप्त किए जाने वाले कोविड-19 टीकाकरण प्रमाणपत्र पर प्रधानमंत्री मोदी की तस्वीर होना आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन है.

टीएमसी ने तस्वीर को प्रधानमंत्री द्वारा अधिकार का दुरुपयोग करार दिया है. पश्चिम बंगाल, असम, तमिलनाडु, केरल और पुडुचेरी में विधानसभा चुनावों की घोषणा के बाद 26 फरवरी से आदर्श आचार संहिता प्रभावी है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

देश के सात राज्यों में अभी तक पचास प्रतिशत से भी कम हुआ कोरोना का टीकाकरण

नई संसद से पीएम और उपराष्ट्रपति के घर तक जायेगी सुरंगे, लोगों को VVIP मूवमेंट से नहीं होगी परेशानी

भारत मानवता की सेवा से पूरी दुनिया में अपने आप में बना बहुत बड़ा ब्रांड: पीएम मोदी

सीनेट में मिली हार के बाद शनिवार को विश्वात मत का सामना करेंगे पाक पीएम इमरान खान

इस महीने के आखिर में बांग्लोदश की यात्रा पर जायेंगे पीएम मोदी

अगर दुनिया कोविड-19 पर जीत हासिल करती है तो यह भारत के कारण होगा: जस्टिन ट्रूडो

ब्राजील के पूर्व फुटबॉलर पेले ने लगाई कोविड-19 वैक्सीन की पहली डोज

पश्चिम बंगाल: टीएमसी का बड़ा निर्णय, 80 साल से ज्यादा उम्र वालोंं को नहीं मिलेगा टिकट

टीएमसी कार्यकर्ताओं ने की बीजेपी नेता की माँ के साथ बुरी तरह मारपीट

बंगाल विधानसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा के साथ ही बीजेपी और टीएमसी के बीच शुरू हुआ पोस्टर वॉर

पांच राज्यों में चुनावः बीजेपी को पाने की उम्मीद, टीएमसी को बचाने की चुनौती, कांग्रेस की परंपरागत तैयारी?

Leave a Reply