एमपी में ऑक्सीजन के लिये हाहाकार: दमोह में मरीज के परिजनों ने लूट लिये ऑक्सीजन सिलेण्डर

एमपी में ऑक्सीजन के लिये हाहाकार: दमोह में मरीज के परिजनों ने लूट लिये ऑक्सीजन सिलेण्डर

प्रेषित समय :13:16:30 PM / Wed, Apr 21st, 2021

दमोह. कोरोना की दूसरी लहर प्रचंड कहर बरपा रही है. देश के कई राज्यों में ऑक्सीजन की कमी है. इस बीच मध्य प्रदेश के दमोह से ऑक्सीजन सिलेंडर लूटे जाने का मामला सामने आया है. मंगलवार की रात दमोह के जिला अस्पताल में कुछ लोगों द्वारा ऑक्सीजन सिलेंडर लूटे लिए गए.

जिला कलेक्टर ने बताया कि उन्हें बताया गया कि जैसे ही अस्पताल में ऑक्सीजन भरा ट्रक आया, लोगों ने सिलेंडर लूट लिया. उन्होंने बताया कि ये घटना तब हुई जब जिला अस्पताल में ऑक्सीजन पर्याप्त मात्रा में है. कलेक्टर ने कहा कि घटना में लिप्त लोगों की पहचान कर उनके खिलाफ मामले दर्ज किए जा रहे हैं.

जानकारी के अनुसार दमोह के जिला अस्पताल के प्री कोविड वार्ड में भर्ती मरीज के परिजनों ने कल सिलेंडरों की लूटपाट की. ये लोग अपने मरीज के लिए एक सिलेंडर लूटते तो समझ आता लेकिन इन्होंने एक नहीं दो-दो सिलेंडर लूटे. सिलेंडरों की लूट के बाद मामला इतना बढ़ गया कि रात को अस्पताल में पुलिस को बुलाना पड़ी.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

कोरोना संकटकाल के बीच चुनाव पर एमपी हाईकोर्ट सख्त: नही हुआ कोविड प्रोटोकॉल का पालन, केन्द्र, राज्य सरकार, चुनाव आयोग को नोटिस

एमपी में लॉकडाउन की नई गाइडलाइंस जारी, दफ्तर में 10 फीसदी से ज्यादा कर्मचारी न रहें, ऑटो और कार में सिर्फ 2 सवारी की अनुमति

एमपी के जबलपुर में निजी अस्पताल ने रुपए न मिलने पर लाश को बंधक बना लिया..!

एमपी के टीकमगढ़ में प्रवासी मजदूरों से भरी बस पलटी, हादसे में दो की मौत, कई घायल

कोरोना संक्रमण को लेकर एमपी हाईकोर्ट ने कहा: हम मूकदर्शक बनकर नहीं देख सकते हैं, गंभीर मरीज को एक घंटे में उपलब्ध कराओ रेमडेसिविर इंजेक्शन

एमपी सरकार की मदद में आगे आई भारतीय सेना, हर कदम पर साथ देगी

एमपी के जबलपुर में ध्वस्त हो गया प्रशासन तन्त्र, हर तरफ हा-हा कार, मेडिकल अस्पताल में हो रही रेमडेसिविर की कालाबाजारी

एमपी के दमोह में चुनाव खत्म होते ही कोरोना आया, कर्फ्यू शुरु

एमपी के दमोह में चुनाव खत्म होते ही कोरोना आया, कफ्र्यू शुरु

Leave a Reply