लगातार 3 हार के बाद पंजाब की टीम में होगा बदलाव, जानें कैसी होगी प्लेइंग इलेवन

लगातार 3 हार के बाद पंजाब की टीम में होगा बदलाव, जानें कैसी होगी प्लेइंग इलेवन

प्रेषित समय :12:27:09 PM / Fri, Apr 23rd, 2021

नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग में जीत के साथ शुरुआत करने वाली पंजाब किंग्स की टीम लगातार हार झेल रही है। पिछले तीन मैचों में हार का सामना करने वाली टीम अब मुंबई इंडियंस के खिलाफ खेलने उतरेगी। पिछले दोनों ही मुकाबलों में पंजाब का प्रदर्शन बेहद ही निराशाजनक रहा है। मुंबई के खिलाफ टीम के प्लेइंग इलेवन में बदलाव की उम्मीद कम नजर आ रही है। कोच और कप्तान को रणनीति बेहतर करने की जरूरत है।

ओपनिंग में राहुल और मयंक

मयंक अग्रवाल और केएल राहुल की ओपनिंग जोड़ी अच्छा कर रही है। कप्तान राहुल को तेज पारी खेलने की जरूरत है उनके साथी मयंक अच्छी बल्लेबाजी कर रहे हैं।

गेल, दीपक हुड्डा और पूरन

तीसरे नंबर पर क्रिस गेल को जिम्मेदारी से बल्लेबाजी करनी होगी जबकि दीपक हुड्डा और निकोलस पूरन को लंबी पारी खेलने पर ध्यान देना होगा।

शाहरुख और हेनरिकेज

नीचले क्रम में तेज गति से रन बनाने और मैच फिनिशर की भूमिका में शाहरुख खान और मोजेस हेनरिकेज नजर आने वाले हैं। दोनों ही बड़़े बड़े शॉट लगाने में माहिर हैं।

अश्विन और ऐलन स्पिनर

स्पिन गेंदबाजी की कमान फाबियान ऐलन और मुरुगन अश्विन के हाथों में रहने वाली है। यह दोनों ही अपनी फिरकी में मुंबई को फंसाने की कोशिश करेंगे।

पंजाब किंग्स का संभावित प्लेइंग इलेवन

केएल राहुल (कप्तान और विकेटकीपर), मयंक अग्रवाल, क्रिस गेल, निकोलस पूरन, मोजेस हेनरिकेज, दीपक हुड्डा, शाहरूख़ खान, फेबियन ऐलन, मोहम्मद शमी, एम अश्विन, अर्शदीप सिंह।

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

आईपीएल 2021: चेन्नई सुपर किंग्स ने केकेआर को दी 18 रनों से करारी शिकस्त

आईपीएल : चेन्नई ने 3 विकेट पर 220 रन बनाए, डुप्लेसिस की आईपीएल में 17वीं फिफ्टी

आईपीएल - हैदराबाद की 4 मैच में पहली जीत, पंजाब को 9 विकेट सेे हराया

आईपीएल 2021: अमित मिश्रा की फिरकी में उलझी मुंबई इंडियंस, दिल्ली कैपिटल्स ने दर्ज की शानदार जीत

आईपीएल : मुंबई ने दिल्ली को दिया 138 का टारगेट, अमित मिश्रा की फिरकी मेें उलझे बल्लेबाज

जबलपुर के गोसलपुर-गढ़ा में पकड़ा गया आईपीएल का सट्टा, लाखों रुपए का हिसाब मिला

आईपीएल 2021: राजस्थान रॉयल्स को हराकर चेन्नई सुपर किंग्स ने दर्ज की दूसरी जीत

आईपीएल : राजस्थान को चेन्नई ने दिया 189 रन का टारगेट, सकारिया और मॉरिस ने सीएसके की आधी टीम को आउट किया

आईपीएल 2021: पंजाब किंग्स को 6 विकेट से हराकर दिल्ली कैपिटल्स ने दर्ज की दूसरी जीत

Leave a Reply