एमपी में संक्रमितों के शव ले जाने में भी लापरवाही, दौड़ते शव वाहन से बीच सड़क पर गिरी डेड बॉडी

एमपी में संक्रमितों के शव ले जाने में भी लापरवाही, दौड़ते शव वाहन से बीच सड़क पर गिरी डेड बॉडी

प्रेषित समय :21:12:31 PM / Fri, Apr 23rd, 2021

विदिशा. मध्यप्रदेश के विदिशा मेडिकल कॉलेज में कोविड शव के साथ बड़ी लापरवाही सामने आई. सड़क पर दौड़ते शव वाहन से डेड बॉडी नीचे गिर गई. लोगों ने देखा तो तेज आवाज देकर शव वाहन को रुकवाया. इसके बाद डेड बॉडी फिर उसमें रखी गई और फिर उसे अंतिम संस्कार के लिए ले जाया गया. इस घटना का वीडियो भी सामने आया है.

जानकारी के मुताबिक, वाहन में एक बार में सिर्फ दो शव रखे जा सकते हैं, लेकिन इसमें तीन डेड बॉडी रखी गई थी. ये स्ट्रेचर पर थे. गाड़ी चली तो रफ्तार की वजह स्ट्रेचर गेट से टकराए और गेट खुल गया. डोर और शव सड़क पर जा गिरे. यह वाहन मध्यप्रदेश रक्त सहायता समिति का था, जो विदिशा मेडिकल कॉलेज से अटैच है और काफी पुराना हो चुका है. कुछ लोगों ने डेड बॉडी नीचे गिरते देखी तो ड्राइवर को आवाजें लगाकर रोका. तब कहीं शव को फिर वाहन में रखा जा सका.

इसी अस्पताल में जिंदा को दो बार मृत बताया गया था

विदिशा के अटल बिहारी वाजपेयी मेडिकल कॉलेज में पहले भी लापरवाही सामने आ चुकी है. 13 अप्रैल को संदिग्ध कोरोना मरीज को दो बार मृत बता दिया गया था. परिजनों को मृत्यु प्रमाण पत्र भी दे दिया गया. परिवार के कुछ सदस्य श्मशान पहुंच गए. अंतिम संस्कार की तैयारी करने लगे. शव आने का इंतजार कर रहे थे, तभी मेडिकल कॉलेज से फोन आया कि अभी पेशेंट जिंदा है. बाद में डीन ने कहा कि सांस रुक जाने की वजह से यह दिक्कत आई थी.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

मध्यप्रदेश के इंदौर में फिर हुए अस्पताल फुल, भोपाल, ग्वालियर में हालात बिगड़े, जबलपुर में कोरोना हर दिन बना रहा नया रिकार्ड

मध्यप्रदेश के सीधी में दुष्कर्म का प्रयास करने वाले युवक का महिला ने काटा गुप्तांग, अस्पताल में भर्ती

मध्यप्रदेश में शिक्षक भर्ती परीक्षा पास करने वालों के लिए खुश-खबरी, जल्द ही मिलेगी ज्वाइनिंग

मध्यप्रदेश नगरीय निकाय चुनाव अप्रैल माह में होगें, 12 मार्च के बाद लग सकती है आचार संहिता

मध्यप्रदेश में फिर एक बार तेजी से पैर पसार रहा कोरोना, भोपाल, इंदौर में बिगड़े हालात

मध्यप्रदेश में पांचवी तक की क्लास इस साल भी नहीं लगेगी, कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए लिया निर्णय

मध्यप्रदेश के 25 लाख लोग कोरोना काल में हुए बेरोजगार, प्रति व्यक्ति की आय 3 हजार रुपए घटी

मध्यप्रदेश में फिर मंडराया कोरोना का खतरा, इंदौर, भोपाल सहित प्रदेश के 14 जिलों में कर्फ्यू की तैयारी.!

Leave a Reply