Mi Band 6 भारत में जल्द होगी लॉन्च, 14 दिन तक चलेगी बैटरी

Mi Band 6 भारत में जल्द होगी लॉन्च, 14 दिन तक चलेगी बैटरी

प्रेषित समय :10:36:16 AM / Fri, May 7th, 2021

देश में स्मार्ट बैंड्स काफी मशहूर हैं. स्पोर्ट्स में रूचि रखने वाले लोग या अपनी हेल्थ को ट्रैक करने के लिए इसका काफी इस्तेमाल किया जाता है. शियोमी भारत में जल्द ही अपने नए सस्ते Mi Band 6 को लॉन्च कर सकती है. कुछ कारणों की वजह से इसके लॉन्च में देरी देखने को मिली है. शियोमी इस Mi Band 6 को पिछले महीने मार्च में चीन में लॉन्च कर चुकी है. भारत में इसके लॉन्च को लेकर कोई जानकारी अभी नहीं दी गई है लेकिन लीक हुई जानकारी के मुताबिक शियोमी इसे अप्रैल 2021 के महीने में ही लॉन्च करने की तैयारी में है.

ऐसे हो सकते हैं फीचर्स: कंपनी इस स्मार्ट बैंड में 125mAh की बैटरी देगी, जिसे यूज़र मैगनेटिक चार्जर द्वारा चार्ज कर सकते हैं. इसमें 1.56 इंच का AMOLED पैनल देखने को मिलेगा, जिसका पिक्सल रेजोलूशन 152x486 का है. इस स्मार्ट बैंड की स्क्रीन पर 2.5D कर्व्ड ग्लास की प्रोटेक्शन दी जाएगी.

कंपनी इसमें 30 स्पोर्ट्स मोड्स देगी जिसमें आउटडोर, साइकलिंग, रोइंग, एलीपटिकल ट्रेनिंग,रनिंग, वॉकिंग, ट्रेडमिल रनिंग मोड्स शामिल हैं. इसमें SpO2 सेंसर, स्लीप ट्रैकर, REM, स्ट्रेस मॉनिटर और 24/7 हार्ट रेट मॉनिटर सेंसर जैसे फीचर्स भी मौजूद हैं. कंपनी ये दावा करती है की यह स्मार्ट बैंड यूज़र को सिंगल चार्ज में पूरे 14 दिन की बैटरी लाइफ देता सकता है. इसमें ख़ास वूमेन हेल्थ ट्रैकर और PAI फीचर भी दिया गया है.

ये स्मार्ट बैंड 5ATM वॉटर रेस्सिटेंट है जो एनिमेटेड वॉच फेसेस को सपोर्ट करता है. इस ग्लोबल वेरिएंट बैंड में 60 से ज्यादा वॉच फेसेस दिए गए हैं. वहीं चाइनीज मॉडल में कंपनी ने 130 से ज्यादा वॉच फेसेस दिए हैं. नए बैंड में Mi Band 5 के मुकाबले बैटरी बैकअप 50 प्रतिशत ज्यादा दिया गया है. वहीं इसमें 30 स्पोर्ट्स मोड दिए गए हैं जबकि Mi Band 5 में सिर्फ 11 स्पोर्ट्स मोड ही आते हैं.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

शाओमी ने लॉन्च किया गेमिंग स्मार्टफोन, शुरुआती कीमत 23,000 रुपये

Sony Bravia X75 4K स्मार्ट एंड्रॉइड टीवी सीरीज भारत में लॉन्च

48MP कैमरा के साथ Moto G50 स्मार्टफोन हुआ लॉन्च

पहले से और भी सस्ता मिल रहा है Samsung का नया बजट स्मार्टफोन

6 हज़ार रुपये सस्ता हुआ Samsung का 7000mAh बैटरी वाला पॉपुलर स्मार्टफोन

64 मेगापिक्सल कैमरे के साथ Vivo ने लॉन्च किया V21 5G स्मार्टफोन

Leave a Reply