नैनीताल. देवप्रयाग में बादल फटने की घटना हुई. अब 24 घंटे के भीतर ही आज फिर नैनीताल के भवाली के पास बादल फट गया जिससे इलाके में भारी बारिश के साथ ही मलबा अल्मोड़ा को जोड़ने वाले नेशनल हाईवे पर आ गया. साथ ही इसकी चपेट में हाई-वे पर स्थित बाबा नीम करोली का प्रसिद्ध कैंची धाम भी आ गया. तेज बारिश के साथ बड़े पैमाने में मलवा मंदिर प्रांगण में घुस गया. गनीमत ये रही कि कर्फ्यू के चलते वहां अमूमन रहने वाली भीड़ नहीं थी. घटना में किसी के हताहत होने का समाचार नहीं है. तेज बारिश से बादल फटने जैसे हालात बन गए हैं. कई स्थानों पर सड़के बंद हैं. तेज बारिश से रामगढ़ हली कैची में मलबा जमा हो गया है.
कैंची मंदिर में भी मलबा आया है और साईं मंदिन में मलबा घुसा है. अल्मोड़ा हल्द्वानी हाईवे 6 स्थानों पर ब्लाक है जिला प्रशासन ने जेसीबी के सड़क खोलने का काम जारी है. कैंची हली हरतप्पा रामगढ़ में तेज बारिश से जनजीवन प्रभावित है. पहाड़ी फल आड़ू की तुड़ाई चल रही हैं तो फलों से लदे ट्रक भी फंसे हैं. अल्मोड़ा बागेश्वर पिथौरागढ़ केलिए ऑक्सीजन सिलेंडर जा जा रहे उनको भी दिकतें आई है. भवाली से रोड डाइवर्ट किया है. रामगढ़ होते हुए क्वारब अल्मोड़ा के लिए वाहनों को भेजा जा रहा है.
तेज बारिश से 6 स्थानों पर सड़क बंद है. खोलने का कार्य जारी है. रात में सड़क खोल देंगे. वहीं ग्रामीण इलाकों में हुए नुकसान की भी खबरें हैं. सड़क बंद होने के चलते नहीं आज वहां नहीं पहुंच पाए. कल सुबह उन इलाकों का जायजा लिया जाएगा. नैनीताल में तेज बारिश से ग्रामीण इलाकों पर असर पड़ा है. जिलके के रामगढ़, कैंची, हली हरतप्पा में बादल फटने जैसे हालात बने हैं.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-17 मई से बंद हो जाएगा दिल्ली एयरपोर्ट का टर्मिनल-2
दिल्ली के सरोज अस्पताल में कोरोना का कहर, 80 कर्मचारी पॉजिटिव
दिल्ली में भी एक हफ्ते और बढ़ा लॉकडाउन, 17 मई तक जारी रहेंगी पाबंदियां
दिल्ली में अफगानिस्तान के निवासी पति-पत्नी गिरफ्तार, 860 करोड़ रुपये की हेरोइन बरामद
सीएम केजरीवाल का ऐलान- दिल्ली के 300 स्कूलों में लगेगा कोरोना वायरस का टीका
असम में मुख्यमंत्री के नाम पर फंसा पेंच: सर्बानंद सोनोवाल और हेमंत बिस्वा शर्मा दिल्ली तलब
Leave a Reply