पलपल संवाददाता, जबलपुर. मध्यप्रदेश के जबलपुर स्थित अधारताल क्षेत्र में बैंक की दीवार में सेंध लगाकर व एटीएम तोड़कर रुपए चोरी करने की कोशिश करने वाले गिरोह के 6 सदस्यों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पुलिस ने गिरोह के सदस्यों को उस वक्त पकड़ा है जब वे व्हीकल ओवरब्रिज के पास बैठकर करौंदा स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा में चोरी करने की योजना बना रहे थे. पुलिस ने आरोपियों के पास से कई औजार पकड़े है, जिसके सहारे वारदात को अंजाम देते रहे. इस आशय की जानकारी एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा ने चर्चा में दी है.
एसपी श्री बहुगुणा ने आगे बताया कि अधारताल स्थित यूको बैंक की दीवार में सेंध लगाकर बदमाशों ने अंदर घुसने की कोशिश की, लेकिन नाकाम रहे. इसके बाद गिरोह के सदस्यों ने कृषि खरपतवार केन्द्र अधारताल के बाजू में लगे एटीम को तोड़कर रुपए निकालने की कोशिश की, जिससे एटीएम बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया. अधारताल टीआई शैलेष मिश्रा ने दोनों ही मामलों को गंभीरता से लेते हुए आरोपियों की तलाश शुरु कर दी, देर रात पुलिस को खबर मिली कि गिरोह के 6 सदस्य व्हीकल मोड के आगे ओवर ब्रिज के नीचे बन रहे काली मंदिर के पास बैठकर करौंदा स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा में चोरी करने की योजना बना रहे है.
जिसपर पुलिस की टीम पहुंच गई, जिसे देख आरोपियों ने दौड़ लगा दी, पुलिस ने पीछा करते हुए सभी आरोपियों को हिरासत में ले लिया. जिन्होने अधारताल स्थित यूको बैंक व एटीएम में तोडफ़ोड़ कर रुपए निकालने की कोशिश करना स्वीकारा, पुलिस ने आरोपियों के पास से एक बका, एक बटनदार चाइना चाकू, एक सब्बल, एक हथौड़ा, एक पेचकस, एक लोहे का पाइप, चाबी का गुच्छा, एक टार्च, लाल मिर्च का पाऊडर व लोहे की हैक्सा ब्लेड बरामद की है.
पकड़े गए गिरोह के सदस्य-
-शंभू पिता स्वर्गीय लालमन गुप्ता उम्र 18 साल निवासी ग्राम इमलई पनागर
-गोलू उर्फ हरेन्द्र सिंह पिता सुरेन्द्र सिंह राजपूत उम्र 21 साल निवासी जगमोहन वार्ड जय अंबे कालोनी पनागर
-मोहम्मद हसनैन खान पिता मेहमूद खान उम्र 20 साल निवासी पठानी मोहल्ला पनागर
-परमूलाल उर्फ छोटू पिता राजेन्द्र केवट उम्र 20 साल निवासी ग्राम उमरिया पनागर
-सचिन पिता छोटू केवट उम्र 21 साल निवासी ग्राम उमरिया कर्धा पनागर
-अली अब्बास खान पिता उमर खान उर्फ अल्लू उम्र 19 साल निवासी पठानी मोहल्ला पनागर
एमपी के जबलपुर में प्राचीन शिव मंदिर के पुजारी की नृशंस हत्या..!
जबलपुर के सिविल लाइन थाना परिसर में मारपीट करने वाले एनएसयूआई के नेताओं पर प्रकरण दर्ज
आईसीएआई जबलपुर ने आर्ट ऑफ लिविंग का विशेष सत्र आयोजित किया
आईसीएआई जबलपुर ने आर्ट ऑफ लिविंग का विशेष सत्र आयोजित किया
जबलपुर के घुघरा घाट पिकनिक मनाने गए युवक की मौत..! देखे वीडियो
Leave a Reply