अभिमनोजः चिराग अपनी गलतियों से ही अकेले रह गए हैं?

अभिमनोजः चिराग अपनी गलतियों से ही अकेले रह गए हैं?

प्रेषित समय :17:54:10 PM / Tue, Jun 15th, 2021

नजरिया. लोक जनशक्ति पार्टी के चिराग पासवान को किसी ने नहीं हटाया, वे अपनी गलतियों के कारण ही अकेले पड़ गए हैं.

अब हालत यह है कि उनको लेकर लोक जनशक्ति पार्टी के नेताओं के बयान सामने आ रहे हैं.

खबरों की माने तो एलजेपी के खगड़िया के सांसद महबूब अली कैसर का कहना है कि चिराग पासवान बात ही नहीं करते हैं. बातचीत करने के कई जरिये हैं, लेकिन वे अपनाते नहीं.

सांसद महबूब अली कैसर का तो यह भी कहना है कि बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए से अलग होने का फैसला सही नहीं था. हाजीपुर के सांसद पशुपतिनाथ पारस का नेतृत्व स्वीकार करने के बाद कैसर ने कहा कि चिराग पासवान हमारे साथ आना चाहें, तो उनका स्वागत है. वे बहुत अच्छे वक्ता हैं. परंतु उन्होंने बिहार विधानसभा चुनाव के दौरान एनडीए के खिलाफ चुनाव लड़ा और मजबूरन हमें भी साथ देना पड़ा.

उधर, विभिन्न सियासी चर्चाओं के बीच वैशाली से एलजेपी की सांसद वीणा देवी ने स्पष्ट किया है कि पार्टी में टूट जैसी कोई बात नहीं है, सिर्फ नेतृत्व बदला गया है.

उन्होंने कहा कि पार्टी टूटने की बात लोग गलत कह रहे हैं. पार्टी नहीं टूटी है, सिर्फ नेतृत्व बदला गया है. उन्होंने साफ किया कि हमारी अपनी पार्टी है, हम जेडीयू ज्वाइन नहीं कर रहे हैं.

राजनीतिक जानकारों का मानना है कि चिराग के पास अभी भी वक्त है कि वे फिर से सक्रिय हो जाएं तो हालात काफी हद तक सुधर सकते हैं.

लेकिन, इसके लिए उन्हें अपने सियासी तौर-तरीके बदलने होंगे. सियासी क्षमता से ज्यादा पाने की उम्मीद रखना और विरोधियों को राजनीतिक ताकत से अधिक की चुनौती देना, दोनों ही सियासी खतरे की घंटियों हैं! 

https://twitter.com/LambaAlka/status/1404287275463168000
https://twitter.com/CaptAjayYadav/status/1404471842027409410

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

अभिमनोजः क्या यह दल बदल का प्रसाद युग है? बीजेपी सक्षम, तो सियासी मिलावट क्यों?

अभिमनोजः पश्चिम बंगाल की हार से भी सबक नहीं ले रही है बीजेपी?

अभिमनोजः क्या पश्चिम बंगाल में उल्टा पड़ेगा सियासी जोड़तोड़ का दांव?

अभिमनोजः जूनियर डॉक्टरों की हड़ताल तो खत्म हो गई, लेकिन सवाल कायम हैं?

अभिमनोजः लेकिन.... कुछ मुख्यमंत्री तो चाहें तब भी अपनी फोटो नहीं लगा सकते हैं?

अभिमनोजः यूपी जीते तो मोदी और हारे तो योगी जिम्मेदार?

अभिमनोजः अब, बीजेपी में आए टीएमसी नेताओं को रोके रखना बड़ी चुनौती

अभिमनोजः योगी को विपक्ष से नहीं, मोदी सरकार के गलत फैसलों से सियासी खतरा है!

Leave a Reply