11 साल पहले हुई जनेश्वरी रेल हादसा में परिजनों ने जिसे मृत बताया वह जिंदा निकला, मुआवजा व नौकरी का लाभ ले चुके, सीबीआई जांच शुरू

11 साल पहले हुई जनेश्वरी रेल हादसा में परिजनों ने जिसे मृत बताया वह जिंदा निकला, मुआवजा व नौकरी का लाभ ले चुके, सीबीआई जांच शुरू

प्रेषित समय :18:12:48 PM / Sun, Jun 20th, 2021

नई दिल्ली. 11 साल पहले पश्चिम बंगाल के झाडग़्राम जिले में दुर्घटनाग्रस्त हुई हावड़ा-मुंबई जनेश्वरी एक्सप्रेस में 148 यात्रियों की मौत हुई थी, उस दौरान सरकार ने आर्थिक लाभ व मृतक के 1 परिजन को नौकरी देने की घोषणा की थी. इस घटना के बाद अब इस बात का खुलासा हुआ है कि एक व्यक्ति की मौत की झूठी जानकारी देते हुए आर्थिक लाभ व नौकरी भी ली गई. इस मामले की सीबीआई जांच कर रही है.

रेलवे के एक अधिकारी ने रविवार को मामले का खुलासा किया. इसके बाद सीबीआई के एक अधिकारी ने बताया कि कथित तौर पर मरने वाले व्यक्ति की बहन एवं उनके पिता को मामले में पूछताछ के लिए बुलाया गया है. उक्त व्यक्ति की हादसे में कथित मौत के बाद उसकी बहन को नौकरी मिली थी.

हावड़ा-मुंबई ट्रेन हुई थी हादसे की शिकार, 148 यात्री मारे गए थे

गौरतलब है कि मई 2010 में हावड़ा-मुंबई जनेश्वरी एक्सप्रेस की बंगाल के झाडग़्राम के सरडीहा में सामने से आ रही मालगाड़ी से टक्कर हो गई थी, जिसके बाद एक्सप्रेस के कुछ डिब्बे पटरी से उतर गए थे और इस हादसे में कम से कम 148 यात्रियों की मौत हो गई थी. यह भी आरोप लगा था कि रेल पटरियों को नुकसान पहुंचाए जाने के कारण यह दुर्घटना हुई, क्योंकि इलाका उस वक्त माओवादी हिंसा की चपेट में था.

बेटे के मरने का किया था दावा, डीएनए से पहचान की थी

दक्षिण पूर्व रेलवे के एक अधिकारी ने बताया कि कोलकाता के एक व्यक्ति ने दावा किया कि उनका बेटा इस हादसे में मारा गया है और डीएनए नमूने के माध्यम से उन्होंने शव की पहचान की थी.

कथित मृतक की बहन सियालदह मंडल में कर रही नौकरी

उन्होंने बताया कि हादसे के बाद रेलवे ने घोषणा की कि मरने वाले के परिजनों को आर्थिक मुआवजे के अलावा परिवार के एक व्यक्ति को नौकरी मिलेगी. एक अन्य अधिकारी ने बताया कि उस व्यक्ति की बहन पूर्वी रेलवे के सियालदह मंडल के सिग्नलिंग विभाग में काम कर रही है.

जिंदा होने की शिकायत मिली, सीबीआई को सौंपी जांच

दक्षिण पूर्व रेलवे के एक अधिकारी ने बताया कि यह शिकायत मिली कि जिसके मरने का दावा किया गया है, वह व्यक्ति जीवित है. इसके बाद रेलवे के सतर्कता विभाग ने जांच की और आरोप में उन्हें कुछ पुख्ता तथ्य मिले. इसके बाद मामले की जांच सीबीआई के हवाले कर दिया गया.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

यदि हो जाए रेल हादसा तो कैसे निपटेें, एनडीआरएफ-पमरे ने किया संयुक्त मॉक अभ्यास

प्लेटफॉर्म टिकट पर पाबंदी से रेलवे को हुआ 150 करोड़ का नुकसान, आरटीआई से खुलासा

वाईफाई नेटवर्क से जुड़े श्रीनगर समेत कश्मीर घाटी के सभी 15 रेलवे स्टेशन: पीयूष गोयल

रेलकर्मी की मौत के बाद उसके खाते से बैंककर्मी ने निकाले 37 लाख रुपए, आरोपी डेबिट वाउचर में करता था फर्जी साइन

जबलपुर में महिला की हत्या कर रेल पटरी पर फेंकी लाश..!

इसी महीने 660 ट्रेनें होंगी शुरू, वेटिंग लिस्ट या टिकट मिलने में नहीं होगी देरी, रेल मंत्री पीयूष गोयल की घोषणा

Leave a Reply