जबलपुर. पश्चिम मध्य रेलवे के जबलपुर-इटारसी रेलखंड केे बाागरातवा-गुर्रा के बीच गुरुवार की रात तेज बारिश व आंधी से एक पेड़ रेल लाइन जा गिरा, जिससे ओवर हेड इलेक्ट्रिक लाइन (ओएचई) भी टूटकर बिखर गई. इसके असर से इस रेलखंड पर दोनों लाइनों (अप व डाउन) पर रेल यातायात बाधित हो गया. लगभग 14 ट्रेनें घंटों के लिए पिछले स्टेशनों पर रोक दी गईं. वहीं आज शुक्रवार की सुबह गोसलपुर साइडिंग में मालगाड़ी का एक वैगन पटरी से उतर गया, जिसे पटरी पर चढ़ाने के लिए जबलपुर से दुर्घटना राहत गाड़ी मौके पर भेजी गई.
पहली घटना जबलपुर रेल मंडल के जबलपुर-इटारसी रेलखंड के बागरातवा-गुर्रा स्टेशन के बीच गुरूवार 24 जून की रात 7.30 बजे के लगभग घटित हुई, जब तेज बारिश व हवा के चलते रेल लाइन के किनारे एक पेेड़ उखड़ कर रेल ट्रेक पर जा गिरा, पेड़ के साथ ओएचई लाइन भी टूट गई. इसके चलते रेल यातायात पूरी तरह से घंटों अवरुद्ध हो गया. इटारसी से राहत गाड़ी मौके पर पहुंची और यातायात को लगभग 6 घंटे बाद सामान्य किया. इस दौरान दोनों लाइनों अप व डाउन की ट्रेनों को पिछले स्टेशनों पर खड़ा कर दिया गया. महानगरी, हावड़ा- मुंबई मेल, काशी एक्सप्रेस सहित 14 से अधिक गाड़ी प्रभावित रहीं.
गोसलपुर में मालगाड़ी का डिब्बा पटरी से उतरा
वहीं दूसरी घटना आज शुक्रवार 25 जून की सुबह रेल मंडल के जबलपुर-कटनी के बीच गोसलपुर स्टेशन की साइडिंग में घटित हुई, जहां पर साइडिंग में प्लेस की जा रही एक मालगाड़ी का वैगन अचानक पटरी से उतर गया. जिसे चढ़ाने के लिए जबलपुर में खतरे का सायरन बजाया गया, जिसके बाद दुर्घटना राहत गाड़ी मौके पर पहुंची और वैगन को पटरी से पर चढ़ाया.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-जबलपुर की होटल विजन पैलेस के रुम में युवक की लाश मिलने से सनसनी
एमपी के जबलपुर में भाजपा सांसद मेनका गांधी के खिलाफ आक्रोश, प्रदर्शन
जबलपुर में युवती को प्यार के जाल में फंसाकर युवक करता रहा शारीरिक शोषण, अब शादी से इंकार
एमपी के जबलपुर में डीईओ आफिस के योजना अधिकारी के घर लाखों रुपए की चोरी
जबलपुर के गोरखपुर में खूनी-संघर्ष, हमले में घायल पति के बाद पत्नी की भी मौत
एमपी के जबलपुर में हाईवा से टकराई एम्बुलेंस के परखच्चे उड़े, टेक्निशियन की मौत
Leave a Reply