नई दिल्ली. गर्मी से हलकान हो चुके दिल्लीवासियों के लिए राहत भरी खबर है. अगले 24-48 घंटे में मानसून सक्रिय होने वाला है. इसके लिए अनुकूल परिस्थितियां बननी शुरू हो गई. गुरुवार रात को हल्की बारिश भी हुई है.
मौसम विभाग के अनुसार आज भी हल्की बारिश देखने को मिल सकती है. इससे तापमान में थोड़ी गिरावट आ सकती है. अगले 24 घंटों के दौरान, दिल्ली, पूर्वी उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल, झारखंड के कुछ हिस्सों, ओडिशा, दक्षिण और पूर्वी मध्य प्रदेश समेत देश के अन्य कई हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है.
मौसम विभाग के अनुसार देश में मानसून फिर सक्रिय होता दिखाई दे रहा है. लगभग 4 सप्ताह तक स्थिर रहने के बाद मानसून के आगे बढ़ने के आसार हैं. आने वाले 3-4 दिनों में पश्चिमी उत्तर प्रदेश, दिल्ली, पंजाब, हरियाणा और राजस्थान में अच्छी बारिश हो सकती है. इस दौरान आसमान में बादल छाए रहेंगे. जिससे तापमान में गिरावट देखने को मिलेगी. साथ ही रुक-रुक कर बारिश होगी. यूपी के कई क्षेत्रों में आज भारी बारिश होने की संभावना है. हालांकि लखनऊ समेत पूर्वी व पश्चिमी यूपी के कुछ जनपदों में गरज-चमक के साथ हल्की वर्षा होने का अनुमान है.
मौसम विभाग के अनुसार अगले 24 घंटों के दौरान, पूर्वी उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल, झारखंड के कुछ हिस्सों, ओडिशा, दक्षिण और पूर्वी मध्य प्रदेश, विदर्भ, तेलंगाना, कोंकण और गोवा, तटीय कर्नाटक, केरल के कुछ हिस्सों, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह और छत्तीसगढ़ के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है.
वहीं पूर्वोत्तर भारत, सिक्किम, बिहार, मध्य भागों और उत्तर प्रदेश की तलहटी, उत्तराखंड, आंतरिक कर्नाटक के कुछ हिस्सों, मराठवाड़ा, लक्षद्वीप और तटीय आंध्र प्रदेश में भी बारिश की संभावना है. इसके अलावा पश्चिमी उत्तर प्रदेश, पूर्वी राजस्थान के कुछ हिस्सों, मध्य महाराष्ट्र, हरियाणा के कुछ हिस्सों, पंजाब, दिल्ली, दक्षिण गुजरात, रायलसीमा और तमिलनाडु में हल्की बारिश हो सकती है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-पहाड़ों पर होगी बारिश, दिल्ली को करना होगा और इंतजार
दिल्ली में फिर बढ़ेगा गर्मी का कहर, यूपी-बिहार सहित अनेक राज्यों में बारिश की संभावना
बारिश के कारण ब्रिस्टल में तीसरा वनडे रद्द, इंग्लैंड ने सीरीज 2-0 से जीती
मध्य प्रदेश से रूठा मानसून, 5 दिन नहीं होगी बारिश, ग्वालियर में पारा 40 डिग्री के पार
देश के अनेक राज्यों में तेज बारिश की चेतावनी, दिल्ली को भी मिल सकती है राहत
भीषण गर्मी से दिल्लीवासियों को मिली राहत, यूपी-बिहार में बारिश की संभावना
Leave a Reply