मोदीजी! उन विदेशी मीडिया हाउस पर मानहानि का मुकदमा हो, जिन्होंने पेगासस पर मासूम सरकार को बदनाम किया?

मोदीजी! उन विदेशी मीडिया हाउस पर मानहानि का मुकदमा हो, जिन्होंने पेगासस पर मासूम सरकार को बदनाम किया?

प्रेषित समय :20:31:52 PM / Thu, Aug 5th, 2021

प्रदीप द्विवेदी. पेगासस जासूसी की जांच के मुद्दे पर पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद का कहना है कि- पेगासस मामले में सबूत लाओ?

साहेब! जांच करवाओ, सबूत अपने आप सामने आ जाएंगे? जैसे, दूसरे देशों में आए हैं!

दरअसल, पेगासस के खुल्लमखुल्ला मामले में मोदी सरकार कह रही है- क्या हुआ? कुछ नहीं हुआ! कैसी जांच? सबूत लाओं?

छोड़ो! जांच मत करो, लेकिन पेगासस मामले में मोदीजी की मासूम सरकार को बदनाम करनेवाले विदेशी मीडिया पर मानहानि का मुकदमा तो बनता है?

सबसे कमाल की बात तो यह है कि मोदी सरकार दो सवालों पर एकदम खामोश है....

एक- पेगासस की सेवाएं लीं या नहीं?

दो- यदि लीं, तो किसकी जासूसी करवाई? यदि नहीं लीं, तो किसने जासूसी करवाई?

सियासी सयानों का मानना है कि मोदी सरकार इस सवालों केे जवाब नहीं देगी, क्योंकि बात निकली तो दूर तक जाएगी?

उधर, आज तक पर हल्लाबोल में जासूसी कांड को लेकर कांग्रेस प्रवक्ता गौरव वल्लभ ने उठाये सवाल, बोले- क्या सरकार ने पेगासस खरीदा?

बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने दिलचस्प सवाल पूछा- राहुल गांधी का प्री-पेड और पोस्ट-पेड नंबर किसके नाम पर है?

कमाल है, संबित पात्रा के पास हर सवाल का जवाब राहुल गांधी से क्यों शुरू होता है? वे देश के प्रधानमंत्री हैं, क्या?
https://twitter.com/aajtak/status/1423268241367998465

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

राज्यसभा में पेगासस मुद्दे पर हंगामा, टीएमसी के 6 सांसद एक दिन के लिए निलंबित

पेगासस-महंगाई के मुद्दे पर राहुल गांधी साइकिल से पहुंचे संसद भवन

अभिमनोजः अब तो नीतीश कुमार भी बोल दिए- पेगासस जासूसी मामले की जांच हो?

बिहार के सीएम नीतिश कुमार ने कहा- पेगासस मामले की हो सही तरीके से जांच, टेपिंग गलत

प्रदीप द्विवेदीः पिछली तमाम जासूसी, सियासी अपराध थीं, लेकिन- पेगासस जासूसी देशद्रोह है, क्योंकि....

पेगासस जांच! देर ना हो जाए, कहीं देर ना हो जाए?

पेगासस मामले में सुप्रीम कोर्ट में अर्जी स्वीकार, अगले हफ्ते हो सकती है सुनवाई

लोकसभा-राज्यसभा की कार्यवाही स्थगित, कांग्रेस ने कहा- पेगासस पर हो चर्चा

प्रदीप द्विवेदीः क्या पेगासस जांच में देरी का मकसद डेटा साफ करना है?

Leave a Reply