छतरपुर. छतरपुर में पुलिस ने फर्जी सीबीआई अधिकारी बनकर लूट करने वाले 6 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. आरोपियों ने एक्टर अक्षय कुमार की फिल्म स्पेशल 26 की तर्ज पर लूट की थी. जानकारी के अनुसार आरोपियों ने नौगांव में डिस्टलरी कंपनी पर फर्जी अधिकारी बनकर छापा मारा था. यहां के मालिक को अलीगढ़ में जहरीली शराब कांड में शामिल बताया जा रहा है. इसके बाद कर्मचारी से मारपीट कर दो लाख रुपए लूट ले गए.
पुलिस ने आरोपियों के पास से दो गाडिय़ां, जिंदा कारतूस, पिस्टल, तलवार, सोने-चांदी के जेवर, फर्जी आईकार्ड और पुलिस की 3 वर्दी बरामद की है. नौगांव के रहने वाले निखिल बंसल ने थाने में 6 अगस्त को शिकायत की थी. निखिल जैकपिन वेबरीज डिस्टलरी लिमिटेड कंपनी का डायरेक्टर हैं.
निखिल ने बताया कि दो दिन पहले करीब 6 लोग उनकी फैक्ट्री पर आए. उन्होंने खुद को उत्तरप्रदेश का सीबीआई अफसर बताया. उन्होंने आई कार्ड भी दिखाया. एक ने खुद को एएसआई बताया. सभी ने पुलिस की वर्दी पहनी थी. उनके पास पिस्टल भी थी. आरोपियों ने बताया कि 2020 में अलीगढ़ में जहरीली शराब कांड के मामले में जांच करने आए हैं. यहां से नकली शराब यूपी गई है. पहले आपको मैसेज भेजा था, लेकिन आप नहीं आए.
निखिल ने बताया कि आरोपियों ने उनकी एक नहीं सुनी. जब उन्हें बोला कि हमारी शराब उत्तरप्रदेश नहीं जाती. वकील बुला लेता हूं, तो इनमें से एक एसआई की वर्दी पहने शख्स ने कोने में बुलाकर मामला निपटाने की बात कही. निखिल ने इससे इनकार कर दिया. उन्होंने काफी दबाव बनाया. इसके बाद एक ने मेरे और मैनेजर राजीव मित्तल के सीने पर पिस्टल तान दी. इसके बाद दराज में रखे दो लाख रुपए छीन लिए. जाते समय गेट पर लगे सीसीटीवी भी निकाल ले गए.
एसपी सचिन शर्मा के मुताबिक निखिल की शिकायत के बाद मामला जांच में लिया गया. आरोपी नौगांव के जंगलों में ही रह रहे थे. 6 अगस्त को ही गश्त के दौरान एसडीओपी को कुछ लोग संदिग्ध हालात में मिले. पुलिस ने इनसे पूछताछ की. आरोपियों ने पुलिस को भी सीबीआई अफसर ही बताया. आईकार्ड भी दिखाया. पुलिस को यकीन नहीं हो रहा था, इसलिए सख्ती से पूछताछ शुरू की. इसके बाद आरोपियों ने जुर्म कबूल कर लिया. पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि फिल्म स्पेशल 26 देखकर ही उन्हें इस तरह लूट का आईडिया आया.
पुलिस ने 6 आरोपियों धर्मेंद्र कुमार (45) पिता सागर राम बाल्मीकि निवासी, बुलंदशहर, उत्तरप्रदेश, देवेंद्र कुमार (44) कुमार पिता नेमचन्द्र जुलाहा, निवासी दिल्ली, अविनाश कुमार (40) पिता लक्ष्मीनारायण मौर्य निवासी दिल्ली, बुद्धराम (44) पिता बाबूराम गुर्जर निवासी, नई दिल्ली, सिद्धपाल सिंह भदौरिया (42) पिता धर्मपाल सिंह भदौरिया निवासी भोपाल तथा देवेंद्र सिंह पायक (39) पिता रूपसिंह पायक निवासी झांसी को गिरफ्तार किया है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-एमपी के जबलपुर में धार्मिक, राजनैतिक, रैली, जुलूस, मेला पर प्रतिबंध..!
एमपी में कालेज के छात्रों को ओपन बुक से परीक्षा देने का एक और मौका..!
Leave a Reply