दमदार फीचर्स के साथ आया शियोमी Mi Pad 5 और Mi Pad 5 Pro टैब

दमदार फीचर्स के साथ आया शियोमी Mi Pad 5 और Mi Pad 5 Pro टैब

प्रेषित समय :08:11:10 AM / Thu, Aug 12th, 2021

शियोमी (Xiaomi) ने अपने टैबलेट की नई रेंज Mi Pad 5 और Mi Pad 5 Pro लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने चीन में एक बड़े ऑनलाइन इवेंट के दौरान टैब के साथ-साथ Mi Mix 4 स्मार्टफोन और 2020 के लिए Mi TV OLED रेंज भी पेश की है. Mi Pad 5 सीरीज़ की बात करें तो ये क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 870 SoC के साथ आता है. दोनों टैब में 11 इंच का LCD डिस्प्ले दिया गया है और ये बड़ी बैटरी और ऑडियो के लिए डॉल्बी अटमॉस सपोर्ट के साथ आता है. फिलहाल इस बात की कोई जानकारी नहीं है कि इस टैब को भारत में कब लॉन्च किया जाएगा. आइए जानते हैं टैब की कीमत और स्पेसिफिकेशंस.

Mi Pad 5 की कीमत की बात करें तो इसे CNY 1999 (करीब 23,000 रुपये) में उपलब्ध कराया गया है, जो कि इसके 6GB RAM और 128GB स्टोरेज वेरिएंट के लिए है. वहीं इसके 6GB RAM और 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत CNY 2299 (करीब 26,300 रुपये) रखी गई है.

दूसरी तरफ Mi Pad 5 Pro को CNY 2499 (करीब 28,600 रुपये) में पेश किया गया है, जो कि इसके 6GB RAM और 128GB स्टोरेज वेरिएंट के लिए है, इसके 6GB RAM और 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत XNY 2799 (करीब 32,100 रुपये) और इसके टॉप-एंड 8GB RAM और 256GB स्टोरेज की कीमत CNY 3499 (करीब 40,100 रुपये) है.

Mi Pad 5 Pro में भी 11 इंच का LCD डिस्प्ले दिया गया है, जिसमें 2560×1600 स्क्रीन रेजोलूशन मिलता है. ये 120Hz रिफ्रेश रेट, HDR10, TrueTone और डॉल्बी विजन को सपोर्ट करता है. ये टैब भी MIUI पर काम करता है. इसमें 50 मेगापिक्सल का मेन कैमरा और 13 मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा मिलता है. पावर के लिए Mi Pad 5 Pro में 8600mAh की बैटरी दी गई है, जो कि 67W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

अंतरिक्ष में EOS-3 सैटेलाइट लॉन्च करने का काउंटडाउन शुरू, दुश्मन और आपदाओं से करेगा सुरक्षा

ऑडी RS5 स्पोर्टबैक लॉन्च:8-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से होगी लैस

भारत में इन नए कलर ऑप्शंस के साथ लॉन्च हुआ Bajaj Dominar 250 का डुअल टोन एडिशन

64 मेगापिक्सल कैमरा, 8GB RAM के साथ लॉन्च हुआ Vivo Y53s

भारत में फायर-बोल्ट निंजा स्मार्टवॉच लॉन्च, एक बार चार्ज में 5 दिन चलेगी बैटरी

Thomson ने भारत में एक साथ लॉन्च की दो नई वाशिंग मशीन

HD+ डिस्प्ले के साथ Vivo ने लॉन्च किया अपना नया Y12G बजट स्मार्टफोन

Leave a Reply