पलपल संवाददाता, जबलपुर. मध्यप्रदेश के जबलपुर में एक बार फिर कोरोना संक्रमण ने पैर पसारना शुरु कर दिया है, आज जबलपुर में कोरोना के पांच पाजिटिव मामले सामने आए है, वहीं दो संक्रमितों को स्वस्थ होने पर डिस्चार्ज किया गया है, जबलपुर में कोरोना के पाजिटिव मामलों की संख्या 20 हो गई है.
बताया जाता है कि जबलपुर में पिछले कई दिनों से कोरोना के एक या दो पाजिटिव मामले सामने आ रहे थे, वहीं इतने ही पीडि़तों को डिस्चार्ज किया जा रहा था, लेकिन आज आई 5504 सेम्पल की रिपोर्ट में पांच पाजिटिव मामले सामने आए है, कोरोना की तीसरी लहर को लेकर पहले से ही सरकार व स्वास्थ्य विभाग द्वारा सतर्क रहने के लिए अपील की जा रही है, सोशल डिस्टेसिंग से लेकर मास्क पहनने के लिए कहा जा रहा है, इसके बाद भी लोगों द्वारा इस दिशा में ध्यान नहीं दिया जा रहा है, वहीं आज जबलपुर में पांच पाजिटिव मामले सामने आने के बाद हड़कम्प मच गया है, यदि अभी भी सतर्कता नहीं बरती गई तो आने वाले दिनों में हालात बिगडऩे में देर न लगेगी. जबलपुर में अब कोरोना के पाजिटिव मामले 20 है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-जबलपुर मेडिकल कालेज छात्रा में बदमाशों ने मोटर साइकलों में लगाई आग
जबलपुर में फर्जी पुलिस अधिकारी ने एक्सीडेंट मेें कराया समझौता, फिर मांगने लगा 5 हजार रुपए
Leave a Reply