एमपी में अभी नहीं खुलेंगे प्राइमरी स्कूल, गृह-स्वास्थ्य विभाग की हरी झंडी का इंतजार

एमपी में अभी नहीं खुलेंगे प्राइमरी स्कूल, गृह-स्वास्थ्य विभाग की हरी झंडी का इंतजार

प्रेषित समय :12:54:27 PM / Fri, Aug 27th, 2021

भोपाल. मध्य प्रदेश में फिलहाल प्राइमरी स्कूल नहीं खुलेंगे. स्कूल शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार ने कहा कि 1 सितंबर से स्कूल खोलने का फैसला अभी नहीं हुआ है. एक सितंबर से स्कूल खुलना तय नहीं है. उन्होंने कहा कि इस मसले पर फैसला गृह मंत्रालय और स्वास्थ्य मंत्रालय के विचार-विमर्श के बाद होगा. चरणबद्ध तरीके से ही स्कूल खोले जाएंगे. पहले 6वीं से 8वीं तक के स्कूल खुलेंगे, उसके बाद उससे कम की कक्षाओं को खोलने का होगा फैसला लिया जाएगा

गौरतलब है कि राज्य में कक्षा 9 से 12वीं तक के स्कूल 26 जुलाई से पढ़ाई के लिए खोले जा चुके हैं. जानकारी के मुताबिक, राज्य के स्कूल शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार ने संकेत दिया है कि अगले महीने मध्य विद्यालयों (कक्षा 6 से 8) को फिर से खोलने की योजना बनाई गई है.

स्कूल शिक्षा मंत्री ने कहा कि इस महीने के अंत तक कक्षा 6 से 8वीं तक के स्कूलों को फिर से खोलने की योजना पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह की मंजूरी लेंगे. उन्होंने कहा कि सीमित छात्रों की संख्या के साथ इन कक्षाओं के स्कूलों को फिर से खोलने की योजना है. हम इस पर विचार कर रहे हैं. इसके बाद हम प्राथमिक विद्यालयों  के लिए सुरक्षा उपायों के साथ कक्षाओं को फिर से शुरू करने के बारे में सोचेंगे.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

एमपी में निजी स्कूलों ने कितनी फीस वसूली, सरकारी एजुकेशन पोर्टल पर अपलोड करेगें, 4 सितम्बर को सार्वजनिक होगी सूची..!

एमपी का शातिर ठग दिलशाद खान जबलपुर में गिरफ्तार, परिजनों से मिलने पहुंचा था

एमपी में सरकार नियुक्तियों-प्रवेश परीक्षाओं में दे सकती है 27 प्रतिशत आरक्षण, कोर्ट ने सिर्फ 6 मामलों में लगाई है रोक

एमपी में पहली से आठवीं तक स्कूलों को खोलने की तैयारी..!

जबलपुर एसटीएफ ने एमपी-महाराष्ट्र बार्डर से पकड़ा शिकारी: टाइगर की हड्डियां, हिरण के सींग मिले

एमपीएसयू ने नालंदा पब्लिक स्कूल के खिलाफ खोला मोर्चा, मनमाना वसूल रहे फीस

Leave a Reply