जबलपुर. पश्चिम मध्य रेल, जबलपुर मंडल के कटनी- सिंगरौली रेल खंड पर देवराग्राम से मझौली स्टेशन के मध्य 8.278 किलोमीटर दोहरीकरण कार्य का आज मंगलवार 7 सितम्बर को रेल संरक्षा आयुक्त (मध्य वृत) द्वारा निरीक्षण किया गया. इस अवसर पर मुख्यालय से प्रमुख विभागाध्यक्ष, मुख्य प्रशासनिक अधिकारी (निर्माण) एवं जबलपुर मंडल के मंडल रेल प्रबंधक और इंजीनियरिंग, परिचालन, इलेक्ट्रिकल, सिग्नल एवं दूरसंचार विभाग के वरिष्ठ अधिकारी सहित इरकॉन के अधिकारी उपस्थित थे.
निरीक्षण के दौरान रेल संरक्षा आयुक्त ने इस रेलखंड पर सरंक्षा एवं सुरक्षा से जुड़े संसाधनों, ओएचई लाइन, सम्बद्ध उपकरण तथा सिगनलिंग आदि का निरीक्षण किया और उनके कार्य क्षमता को गहनता से देखा. देवराग्राम से मझौली के मध्य रेलखण्ड पर 04 घुमावदार कर्व एवं 02 बड़े ब्रिज, 06 छोटे ब्रिज और 04 सीमित ऊंचाई सबवे (आरयूबी) का निर्माण कार्य किया गया है. इस रेलखण्ड पर सभी प्रकार के रेलवे मापदंडों के अनुसार निर्माण कार्य किया गया है. इस दौरान देवराग्राम से मझौली के मध्य दोहरीकरण लाइन पर इलेक्ट्रिक इंजन से 121 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से सफल स्पीड ट्रायल भी किया गया.

पमरे ने इस वर्ष 2021-22 में दोहरीकरण/तिहरीकरण का 88 किमी का कार्य पूर्ण किया
- कटनी से सिंगरौली दोहरीकरण का कार्य मे न्यू कटनी जंक्शन से कटंगीखुर्द तक 08 किमी एवं देवराग्राम से मझौली तक 08 किमी कुल 16 किमी का कार्य पूर्ण किया गया.
- कटनी से बीना तिहरीकरण का कार्य में हरदुआ से रीठी 15 किमी एवं मालखेड़ी से खुरई 18 किमी तक कुल 33 किमी का कार्य पूर्ण किया गया.
- बीना से कोटा दोहरीकरण के कार्य में अशोकनगर से ओर 13 किमी एवं भौरां से बिजोरा 26 किमी तक कुल 39 किमी का कार्य पूर्ण किया गया.
- सतना-रीवा रेलखण्ड पर कैमा से सकरिया के मध्य 06 किमी के दोहरीकरण के कार्य को रेल संरक्षा आयुक्त द्वारा दिनाँक 08.09.2021 को निरीक्षण किया जाएगा.
कार्य की गुणवत्ता एवं स्पीड ट्रायल पर रेल संरक्षा आयुक्त ने संतुष्टि व्यक्त की. इस रेलखण्ड के कमीशन होते ही गाडिय़ों का परिचालन शुरू हो जाएगा. दोहरीकरण होने से गाडिय़ों की रफ्तार बढ़ेगी और इस क्षेत्र का आर्थिक विकास भी होगा.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-जबलपुर में ग्वारीघाट, अधारताल के बाद अब भेड़ाघाट में कुल्हाड़ी मारकर युवक की नृशंस हत्या..!
जबलपुर में रोटावेटर चोरी के आरोप में तीन लोगों को गोली मारी..!
जबलपुर में बीच बचाव करने पहुंचे युवक को लगी गोली..!
जबलपुर नगर निगम की हाका गैंग ने की क्रूरता, गाय की ले ली जान
जबलपुर में महिला का गला रेतने के बाद सिर पर पत्थर पटककर हत्या..!
Leave a Reply