जबलपुर में हिस्ट्रीशीटर, कुख्यात बदमाश अब्दुल रज्जाक के 13 गुर्गो पर 5-5 हजार रुपए का इनाम घोषित

जबलपुर में हिस्ट्रीशीटर, कुख्यात बदमाश अब्दुल रज्जाक के 13 गुर्गो पर 5-5 हजार रुपए का इनाम घोषित

प्रेषित समय :16:35:22 PM / Wed, Sep 8th, 2021

पलपल संवाददाता, जबलपुर. मध्यप्रदेश के जबलपुर में हिस्ट्रीशीटर कु ख्यात बदमाश अब्दुल रज्जाक के फरार बेटे सरताज, एहफाज व उनके 11 गुर्गो के खिलाफ एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा ने 5-5 हजार रुपए का ईनाम घोषित कर दिया है, वहीं एसआईटी द्वारा गुर्गो को पकडऩे के लिए संभावित ठिकानों पर लगातार दबिश दे रही है. इधर रज्जाक पहलवान द्वारा अवैध कार्यो से जोड़ी गई सम्पत्ति की जांच में भी पुलिस अधिकारियों की टीम जुटी हुई है. आने वाले दिनों में रज्जाक पहलवान के मामले में और भी बड़े खुलासे होगें.

पुलिस अधिकारियों के अनुसार जिला न्यायालय में जिस दिन कुख्यात गैंगस्टर रज्जाक पहलवान को पेश किया गया, उसी दिन रज्जाक के बेटे सरताज ने अपने भाई एहफाज व अन्य गुर्गो को फोन पर भय का वातारण निर्मित करने के लिए कहा, इसके बाद सभी लोग एकत्र होकर न्यायालय पहुंच गए, जहां पर सभी ने जमकर हंगामा करते हुए भय का वातावरण निर्मित कर दिया, जिससे भगदड़ व अफरातफरी मच गई, इस दौरान रज्जाक के गुर्गो ने लोगों के साथ मारपीट कर खदेड़ा, अधिवक्ताओं व सुरक्षा में लगे पुलिस कर्मियों के साथ भी धक्कामुक्की की गई, जिसपर अधिवक्ताओं ने विरोध जताया था.

इस मामले में पुलिस ने हिस्ट्रीशीटर रज्जाक के फरार बेटे सरताज, एहफाज सहित 13 गुर्गो के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर तलाश शुरु कर दी, पुलिस की टीमें आरोपियों को पकडऩे के लिए संभावित ठिकानों पर लगातार दबिश दे रही है, वहीं आज एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा ने इन सभी पर पांच-पांच हजार रुपए का ईनाम घोषित कर दिया है. वहीं एसआईटी द्वारा रज्जाक पहलवान द्वारा अपने रसूख व अवैध कारोबार से एकत्र की गई सम्पत्ति की भी एसआईटी द्वारा जांच की जा रही है, आने वाले दिनों में एसआईटी और बड़ा खुलासा कर सकती है.

भाई व भान्जा के नाम पर जारी शत्र लाइसेंस निरस्त-

वहीं एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा द्वारा भेजे गए प्रतिवेदन के बाद कटनी कलेक्टर ने रज्जाक पहलवान के भाई अब्बास निवासी रिपटा नया मोहल्ला व भान्जे रफीकउद्दीन निवासी रॉकई करेली जिला नरसिंहपुर के नाम पर जारी शस्त्र लाइसेंस  निरस्त कर दिया है, इसके पहले रज्जाक क ी पत्नी, दो भाई, भाईयों की पत्नी, बहू व कर्मचारी के नाम पर जारी लाइसेंस भी कटनी कलेक्टर प्रिंयक मिश्रा ने निरस्त कर दिया है, अब तक 14 लाइसेंस निरस्त किए जा चुके है, जिन्हे तत्काल ओमती थाना में जमा कराने के लिए निर्देश दिए गए है.

इनपर किया गया है ईनाम घोषित-

-एफराज उर्फ एहफाज पिता अब्दुल रज्जाक निवासी रिपटा नया मोहल्ला  ओमती
-मोहम्मद अब्बास पिता अब्दुल वहीद निवासी रिपटा नया मोहल्ला ओमती
-राजू उर्फ रियाज पिता अब्दुल वहीद निवासी रिपटा नया मोहल्ला ओमती
-मेहमूद पिता अब्दुल वहीद निवासी रिपटा नया मोहल्ला ओमती
-सज्जाद पिता मोहम्मद अब्बास निवासी रिपटा नया मोहल्ला ओमती
-कमरूल इबाद पिता राजा खान निवासी छोटी  ओमती चौक बेलबाग
-मोहम्मद वसीम पिता मोहम्मद शमीम निवासी नया मोहल्ला ओमती
-मोहम्मद बिलाल पिता मोहम्मद कलाम निवासी नया मोहल्ला ओमती
-मोहम्मद तौसीफ पिता मोहम्मद नसीर निवासी नया मोहल्ला ओमती
-शेखू उर्फ अब्दुल सईद पिता अब्दुल हसीब निवासी सरफराज पेंटर का बाडा नया मोहल्ला ओमती
-अब्दुल मजीद उर्फ करिया पिता अब्दुल वहीद उर्फ बच्चन कबाड़ी निवासी अब्दुल उस्ताज का अखाड़ा नया मोहल्ला ओमती
-माजिद उर्फ मूसा पिता बाबू खान निवासी नया मोहल्ला थाना ओमती
-मोहम्मद सरताज पिता अब्दुल रज्जाक निवासी रिपटा नया मोहल्ला ओमती

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

जबलपुर में नगर निगम की महिला अधिकारी पर कीचड़ फेंका, सुपरवाईजर पर किया हमला, मची अफरातफरी..!

जबलपुर में ग्वारीघाट, अधारताल के बाद अब भेड़ाघाट में कुल्हाड़ी मारकर युवक की नृशंस हत्या..!

जबलपुर में लाइफ मेडिसिटी अस्पताल के प्राइवेट वार्ड में छज्जा गिरा, मरीज, परिजन घायल, मची चीख पुकार, देखें वीडियो

गृहमंत्री अमित शाह का 18 सितम्बर को जबलपुर आगमन, राजा शंकरशाह-रघुनाथ शाह के बलिदान दिवस कार्यक्रम में होगें शामिल

जबलपुर में रोटावेटर चोरी के आरोप में तीन लोगों को गोली मारी..!

जबलपुर में बीच बचाव करने पहुंचे युवक को लगी गोली..!

Leave a Reply