फोर्स मोटर्स घरेलू बाजार में अपनी मशहूर एसयूवी Gurkha के नेक्स्ट जेनरेशन मॉडल को लॉन्च करने के लिए पूरी तरह से तैयार है. कंपनी ने इस एसयूवी को बीते ऑटो एक्सपो के दौरान पेश किया था. आकर्षक लुक, पावरफुल इंजन और दमदार परफॉर्मेंस से ये एसयूवी Mahindra Thar को टक्कर देगी. हाल ही में कंपनी ने इसका टीजर भी जारी किया है.
फोर्स मोटर्स ने इस एसयूवी का नया टीजर अपने आधिकारिक ट्वीटर हैंडल पर पोस्ट किया है. इस नई एसयूवी में कंपनी शोर, कंपन और कठोरता (नॉइस, वाइब्रेशन और हार्सनेस NVH) लेवल को कम करने के लिए मोल्डेड फ्लोर मैट्स भी दे रही है. कंपनी का दावा है कि इस एसयूवी का एक्सटीरियर डिज़ाइन जितना आकर्षक है उतना ही इसका इंटीरियर भी सकून देने वाला होगा.
ये एसयूवी बीते ऑटो एक्सपो में पेश की गई कॉन्सेप्ट मॉडल से काफी हद तक मेल खाती है. इसमें राउंडेड शेप हेडलाइट्स के साथ स्पोर्टी लुक वाले LED डे टाइम रनिंग लाइट्स दिए गए हैं. इसके अलावा नए डिज़ाइन का फ्रंट बंपर, टेल लाइट्स और ग्रिल भी दिया गया है. इसमें आपको नया टेलगेट और माउंटेड स्पेयर व्हील भी मिलता है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-टाटा मोटर्स ने लॉन्च की नई NRG 2021 टिआगो
मोटर्स शोरुम का कर्मचारी ही निकला लुटेरा, दो साथियों के साथ गिरफ्तार, तीन अभी भी फरार
रिवोल्ट मोटर्स की RV400 इलेक्ट्रिक बाइक की बुकिंग दोबारा शुरू हुई
टाटा मोटर्स ने Nexon SUV की इन वेरिएंट्स को कंपनी ने किया बंद
किआ मोटर्स की नई पेशकश, कार पसंद न आए तो 30 दिनों में करें वापस
MG मोटर्स के ग्राहकों के लिए खुशखबरी, अब 24X7 मुफ्त में पाएं मेडिकल सुविधा
Leave a Reply