गुरुवार 20 मार्च , 2025

जबलपुर में भाजपा संभागीय कार्यालय के सामने धरने पर बैठे सुरेन्द्र राठौर, कहा पार्टी प्राइवेट लिमिटेड कंपनी बन गई है

जबलपुर में भाजपा संभागीय कार्यालय के सामने धरने पर बैठे सुरेन्द्र राठौर, कहा पार्टी प्राइवेट लिमिटेड कंपनी बन गई है

प्रेषित समय :16:19:15 PM / Mon, Sep 20th, 2021

पलपल संवाददाता, जबलपुर. मध्यप्रदेश के जबलपुर में केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह के आगमन के बाद भाजपा में अंर्तकलह शुरु हो गई है, पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के पूर्व उपाध्यक्ष सुरेन्द्र राठौर संभागीय कार्यालय के समक्ष धरने पर बैठ गए, जिन्होने आरोप लगाते हुए कहा कि पार्टी प्राइवेट लिमिटेड कंपनी बन गई है, यहां पर नेताओं व कार्यकर्ताओं को सम्मान नहीं मिल रहा है. श्री राठौर को पिछले दिनों शहर में आयोजित हुए सभी कार्यक्रमों से दूर रखा गया.

बताया गया है कि पिछले 40 वर्षो से भारतीय जनता पार्टी के एक कार्यकर्ता के रुप में सेवा कर रहे सुरेन्द्र राठौर को पिछले दिनों गृहमंत्री अमित शाह के कार्यक्रमों से दूर रखा गया, जिससे वे नाराज होकर उन्होने अपनी ही पार्टी के खिलाफ धरना दे दिया, पहले उन्होने अपनी बात को वरिष्ठ नेताओं के समक्ष रखने के प्रयास किए, लेकिन वहां से भी उनके साथ अभद्रता की गई, जिसके चलते वे धरना देने मजबूर हो गए, उन्होने कहा कि वे दो बार युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष, महामंत्री, युवा मोर्चा के प्रदेश कार्य समिति के सदस्य, जिला महामंत्री सहित जबलपुर विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष पद तक की जिम्मेदारी संभाली है. इसके बाद भी उनकी उपेक्षा की गई, ऐसा सिर्फ हमारे साथ नहीं कई और वरिष्ठ नेताओं के साथ हुआ है, उन्होने कहा कि अब पार्टी प्राइवेट कंपनी बनकर रह गई है, यहां पर नेताओं व कार्यकर्ताओं को सम्मान नहीं मिल रहा है, सुरेन्द्र राठौर के धरने पर बैठने की जानकारी मिलते ही पूर्व महापौर प्रभात साहू पहुंच गए, जिन्होने पार्टी व संगठन के अनुशासन का पाठ पढ़ाया, इसके बाद श्री राठौर धरने से उठ गए, वहीं प्रदेश प्रभारी मुरलीधर राव ने भी सुरेन्द्र राठौर से चर्चा करते हुए कहा कि उनकी पार्टी सुनी जाएगी, वे पार्टी के सम्मानित व अनुशासित नेता है, अपनी बात को पार्टी फोरम पर रखे, गौरतलब है कि गृहमंत्री अमित शाह के आगमन पर प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री कुंवर विजय शाह के साथ भी सुरक्षा के नाम पर ऐसा ही कुछ हुआ है, पुलिस अधिकारियों ने उन्हे राजा रघुनाथ शाह, शंकर शाह के प्रतिमा स्थल तक जाने से रोक दिया, जिससे यह बात तो साफ है कि अंर्तकलह शुरु हो गई है. 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

जबलपुर में बढ़ता ही जा रहा डेंगू का कहर, 500 पर पहुंची पीड़ितों की संख्या, कांग्रेस करेगी कलेक्ट्रेट का घेराव

सेना में भरती होने यूपी से फर्जी नियुक्ति पत्र लेकर जबलपुर पहुंचे युवक

जबलपुर में ऊफनाती नदी में रिवर्स होकर गिरी ट्रेक्टर-ट्राली, रैली में शामिल होने जा रहे थे ग्रामीण

जबलपुर में जहां कैबिनेट मंत्री को सुरक्षा का हवाला देकर रोका, वहां पर जेबकतरों ने 9 मोबाइल फोन, 23 पर्स चोरी किए

जबलपुर लोकायुक्त टीम के हत्थे चढ़ते ही रिश्वत के 10 हजार रुपए फेंककर भागा डिप्टी रेंजर

जबलपुर में रघुनाथ शाह-शंकर शाह प्रतिमा स्थल पर पुलिस ने आदिवासियों को भी रोका, जमकर हंगामा

Leave a Reply