पलपल संवाददाता, जबलपुर. मध्यप्रदेश के जबलपुर में आज राजा रघुनाथ शाह व शंकर शाह के प्रतिमा स्थल पर पुलिस ने प्रोटोकॉल का हवाला देकर एक ओर जहां एमपी के वनमंत्री कुंवर विजय शाह को रोका तो दूसरी ओर अपने श्रद्धासुमन अर्पित करने गए आदिवासियों को भी रोका गया, जिससे आदिवासी समाज के लोग भड़क गए, जिन्होने कार्यक्रम स्थल पर जमकर हंगामा किया, यहां तक कि पुलिस से विवाद की स्थिति भी बन गई.
ये भी पढ़ें:- वन मंत्री को पुलिस कर्मियों ने रोका, नहीं जाने दिया प्रतिमा स्थल के भीतर, गुस्से में वापस लौट गये विजय शाह, देखें वीडियो
जबलपुर पहुंचे गृह मंत्री अमित शाह, डुमना एयरपोर्ट पर सीएम चौहान ने किया स्वागत
बताया गया है कि आज राजा रघुनाथ शाह-शंकर शाह के बलिदान दिवस कार्यक्रम में मालगोदाम चौक स्थित प्रतिमा स्थल पर कार्यक्रमों का आयोजन रहा, जहां पर देश के गृहमंत्री अमित शाह को आना था, यही कारण था कि सुरक्षा का दायरा सख्त रहा, चारों ओर भारी पुलिस बल को तैनात किया गया, गृहमंत्री के आने के पहले पूरे महाकौशल क्षेत्र से आए आदिवासी समाज के लोग भी भारी संख्या में अपने श्रद्धासुमन अर्पित करने के लिए पहुंचे, इनके साथ कुछ कांग्रेसी भी रहे, इस सभी को पुलिस अधिकारियों ने यह कहते हुए रोक दिया कि पहले गृहमंत्री अमित शाह का कार्यक्रम हो जाने दे, इसके बाद वे आए, इस बात को लेकर आदिवासियों सहित क ांग्रेसजनों ने हंगामा करना शुरु कर दिया, देखते ही देखते अफरातफरी के हालात निर्मित हो गए, आदिवासियों ने जमकर नारेबाजी करते हुए हंगामा किया, काफी देर तक विवाद होता रहा. इस घटना को लेकर कें द्रीय मंत्री ने कहा कि कांग्रेसियों को आज के दिन राजनीति नहीं करना चाहिए.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-जबलपुर 7 किलोमीटर लम्बा होगा फ्लाई ओवर, स्वीकृत हुए अतिरिक्त 78 करोड़ रुपए
जबलपुर के डाक्टर दिगंत पाठक ने बिना चीरफाड़ के किया आंतों के कैंसर का सफल आपरेशन
जबलपुर में आमने-सामने से हुई भिड़ंत में ट्रक-टेंकर के परखच्चे उड़े, 4 गंभीर
जबलपुर में फीका रहा कालेजों का पहला दिन, कहीं छात्र नहीं तो कही स्टाफ..!
जबलपुर में आदिवासी संगठनों की अगुवाई में कांग्रेस मनाएगी शंकरशाह-रघुनाथ शाह बलिदान दिवस
Leave a Reply