अभिमनोजः टिकाऊ-बिकाऊ पर सियासी जंग! बड़ा सवाल.... वल्लभ भवन को दलाली का अड्डा किसने बनाया?

अभिमनोजः टिकाऊ-बिकाऊ पर सियासी जंग! बड़ा सवाल.... वल्लभ भवन को दलाली का अड्डा किसने बनाया?

प्रेषित समय :21:46:14 PM / Sun, Oct 3rd, 2021

नजरिया. मध्य प्रदेश में इनदिनों टिकाऊ-बिकाऊ पर सियासी जंग जारी है!

इस बीच खबर है कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ पर निशाना साधते हुए कहा कि- कमलनाथ अपना घर देखते नहीं हैं, अब बिकाऊ की बात करते हैं, वल्लभ भवन में कौन-कौन दलाली खाता था, ये तो बता दो? शर्म नहीं आती है, कहते हुए? लोगों का सम्मान करना जानते नहीं, इसलिए दिल्ली से लेकर भोपाल तक कांग्रेस में एक ही हाल है!

इस पर पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ कहां खामोश रहने वाले थे, उन्होंने एक के बाद एक कई ट्वीट कर डाले-

शिवराज जी! ये दलाली-वलाली के बारे में तो आप मुझसे बेहतर समझते हो. यह मेरे जैसे बेदाग़ राजनीतिक व्यक्ति का विषय नही है. पूरा देश गवाह है कि मेरा इतने वर्षों का राजनैतिक जीवन पूर्ण बेदाग़ रहा है.

कमलनाथ का कहना है कि- मेरे साथ कभी भी ना डंपर, ना व्यापमं, ना सिंहस्थ, ना फ़र्ज़ी पौधारोपण, ना नर्मदा सेवा यात्रा के फ़र्ज़ीवाडे, ना ई टेंडर घोटाले जैसे दाग कभी भी जुड़े है.

वल्लभ भवन के सवाल पर कमलनाथ ने कहा कि- वल्लभ भवन की स्थिति तो आपने ख़ुद ही अभी कुछ दिन पूर्व बयां की थी कि आपको वहां बैठाकर  कितना आनंद दिखाया जाता है. उसे दलाली का अड्डा किसने बनाया, यह तो आपकी मात्र 18 माह की सरकार के रिकॉर्ड तबादला उद्योग से ही सभी को दिखाई दे रहा है, यह तबादला उद्योग तो कोरोना काल में भी बदस्तूर जारी रहा और आज तक जारी है!

देखना दिलचस्प होगा कि चुनाव में जनता किसकी बातों पर ज्यादा भरोसा करती है?

https://palpalindia.com/2021/10/02/Delhi-Madhya-Pradesh-Congress-Narendra-Saluja-Tweet-BJP-KP-Yadav-Jyotiraditya-Scindia-Narendra-Modi-news-in-hindi.html

https://twitter.com/OfficeOfKNath/status/1444646626920841217

https://twitter.com/i/status/1444597288588898310

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

अभिमनोजः कमाल की है? टिकाऊ की बिकाऊ को सलाह!

अभिमनोजः सियासी जाम में फंसे नीतीश? दिग्विजय बोले- कुर्सी तो दी हुई है, ख़ुश रहिए!

अभिमनोजः क्या कैप्टन अमरिंदर सिंह के दम पर पंजाब में फिर से बीजेपी के अच्छे दिन आएंगे?

अभिमनोजः न्यायपालिका में महिलाओं को 50 प्रतिशत आरक्षण दिए जाने का सुझाव अच्छा है, साथ ही....

अभिमनोजः कांग्रेस के गांधी तो किसानों के साथ हैं ही, अब बीजेपी के गांधी भी मुखर हुए?

अभिमनोजः यह तय है कि विकास की नहीं, जाति-धर्म की राजनीति ही चलेगी?

Leave a Reply