जबलपुर पुलिस लाइन में शस्त्र, वाहन पूजन, आईजी-एसपी बोले कभी शस्त्र निकालने की नौबत न आए, यही है मां भवानी से प्रार्थना

जबलपुर पुलिस लाइन में शस्त्र, वाहन पूजन, आईजी-एसपी बोले कभी शस्त्र निकालने की नौबत न आए, यही है मां भवानी से प्रार्थना

प्रेषित समय :17:12:49 PM / Fri, Oct 15th, 2021

जबलपुर. विजय दशमी पर आज शुक्रवार 15 अक्टूबर को जबलपुर पुलिस लाइन में शस्त्रपूजन हुआ. एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा ने सहित सभी एएसपी ने मां काली का पूजन किया और फिर प्रतीकात्मक बलि देकर शस्त्र फायर कर हर्ष प्रकट किया. इस मौके पर आईजी उमेश जोगा और कलेक्टर कर्मवीर शर्मा भी पहुंचे थे. इस दौरान सभी अधिकारियों ने अपने-अपने वाहनों का भी पूजन किया.

पुलिस लाइन में सबह 10.30 बजे शस्त्र पूजन शुरू हुआ. लाइन के शस्त्रागार में रखे गए सारे असलहों को लाकर रखा गया. एके-47, इंसास, पिस्टल, रिवाल्वर आदि को करीने से सजा कर रखा गया. इसके बाद मंत्रोच्चार के साथ पूजन शुरू हुआ. फिर हवन-आरती के साथ पूजन संपन्न हुआ. आईजी उमेश जोगा, एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा, कलेक्टर कर्मवीर शर्मा, एएसपी रोहित काशवानी, एएसपी शिवेश सिंह बघेल, एएसपी संजय अग्रवाल, एएसपी गोपाल खांडेल, डीएसपी मयंक सिंह, आरआई सौरव तिवारी शामिल हुए.

एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा ने परंपरा के तौर पर फायर किया. आईजी उमेश जोगा और एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा ने कहा कि मां भवानी से प्रार्थना किया कि पूजन में जो असलहे निकाले गए, साल भर कभी इसकी नौबत न आए. जिले में अमन-चैन और प्रेम सद्भवाना बना रहे. इसके बाद वाहनों का पूजन किया गया. सभी वाहनों को सजाया गया था. इस दौरान लाइन के बैंड ग्रुप ने देवी धुन प्रस्तुत किए.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

जबलपुर में मुफ्ती ए आजम मौलाना बोले: जुलूस ए मोहम्मदी हर हाल में निकलेगा..!

जबलपुर में डिश वॉश करने आए युवक सोने के जेवर ले उड़े..!

जबलपुर के वरिष्ठ अधिवक्ता प्रशांत सिंह बने मध्य प्रदेश के महाधिवक्ता

देश का पहला किड्स फ्रेंडली कोविड वैक्सीनेशन सेंटर जबलपुर में बना: 2 से 12 वर्ष के बच्चों को टीका लगाए जाने की तैयारी

जबलपुर में बरेला मंदिर दर्शन करने जा रहे बाईक सवारों को बुलेरों ने कुचला, एक की मौत, दूसरा गंभीर

जबलपुर में 10 करोड़ रुपए का जुआं बना चर्चा का विषय..!

Leave a Reply