दुबई. टी20 वर्ल्ड कप के 32वें मुकाबले में न्यूजीलैंड ने स्कॉटलैंड को 16 रनों से शिकस्त दी. न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए स्कॉटलैंड के सामने 173 रनों का लक्ष्य रखा. स्कॉटलैंड की टीम निर्धारित 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 156 रन ही बना सकी. इस टूर्नामेंट में न्यूजीलैंड की यह दूसरी जीत है. सुपर-12 ग्रुप 2 में न्यूजीलैंड की टीम पाकिस्तान औऱ अफगानिस्तान के बाद तीसरे नंबर पर है. न्यूजीलैंड को अब अफगान और नामीबिया के खिलाफ मैच खेलना है. सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए उसे दोनों मैच में जीत हासिल करना होगा.
इससे पहले न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए मार्टिन गप्टिल के 93 रनों के दम पर 172 रन बनाए थे. इस स्कोर के सामने स्कॉटलैंड निर्धारित 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 156 ही रन बना सकी. स्कॉटलैंड की ओर से माइकल लेस्की ने 20 गेंदों पर 42 रन की नाबाद पारी खेली. वहीं न्यूजीलैंड के लिए ट्रेंट बोल्ट और ईश सोढ़ी ने 2-2 विकेट लिए.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-विराट कोहली से बीसीसीआई खफा : टी20 के बाद वनडे की भी कप्तानी गंवा सकते हैं कप्तान
शेन वार्न ने की भविष्यवाणी, इन दो टीमों के बीच होगा टी20 विश्व कप का फाइनल
टी20 वर्ल्ड कप: नामीबिया की सुपर-12 में दमदार शुरुआत, स्कॉटलैंड को 4 विकेट से हराया
टी20 विश्व कप: आस्ट्रेलिया की जीत के साथ हुआ सुपर-12 का आगाज, दक्षिण अफ्रीका को 5 विकेट से हराया
बांग्लादेश टी20 वर्ल्ड कप की सबसे बड़ी जीत के साथ सुपर-12 में, पीएनजी को 84 रन से हराया
टी20 वर्ल्ड कप: दूसरे अभ्यास मैच में साउथ अफ्रीका ने पाकिस्तान को 6 विकेट से हराया
Leave a Reply