पलपल संवाददाता, जबलपुर. मध्यप्रदेश के जबलपुर में बिरसा मुंडा जयंती पर आज पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ पहुंचे, इस मौके पर कमलनाथ ने कहा आज हम अमर शहीद बिरसा मुंडा को याद कर रहे है, 25 साल की उम्र में ही उन्होने आदिवासियों के हक की लड़ाई लड़ी, बंधुआ श्रमिको, शोषितों के लिए संघर्ष किया है, इतनी कम उम्र में समाज सेवा से जो नाम कमाया है उसे हम 146 वर्ष बाद भी याद कर रहे है, आदिवासी नौजवानों को एक बार फिर अपने हक की लड़ाई लडऩी होगी, हमारे मुख्यमंत्री शिवराजसिंह सिर्फ आदिवासियों के नाम पर योजनाएं गिनाते है, वे तो इतना झूठ बोलते है कि झूठ भी शरमा जाए.
कार्यक्रम में संबोधित करते हुए कमलनाथ ने आगे कहा कि प्रदेश में आदिवासी समाज की आबादी डेढ़ करोड़ से ज्यादा है, ऐसे में बिना आदिवासी समाज को आगे बढ़ाए प्रदेश का विकास संभव नहीं है, लेकिन भाजपा आदिवासियों को उनका हक नहीं देना चाहती है, आज भी आदिवासी अपने अधिकारों के लिए लड़ रहे है, आदिवासी नौजवानों का भविष्य अंधेरे में है आज 18 वर्ष बाद शिवराजसिंह चौहान को बिरसा मुंंडा जयंती मनाने की याद आई है, भाजपा में कार्यक्रम आयोजित करने के लिए ठेका दिया जाता है. ठेकेदार से कहते हैं कि मंच सजा दो, कुर्सी लगा दो, जिले के आसपास ग्रामीण क्षेत्रों में बस लगाकर लोगों को पकड़-पकड़ कर बुला लो. ये भीड़ जुटाकर सिर्फ हमारे आदिवासी समाज के भोले-भाले लोगों को बरगलाने का काम ये सरकार करती है. कमलनाथ ने कहा कि हम संकल्प लेते है कि कांग्रेस की सरकार बनेगी तो सबसे अधिक प्राथमिकता आदिवासी समाज को देंगे, आदिवासियों से जमीन छीनी जा रही उन्होने भूमिहीन करने क ा षणयंत्र रचा जा रहा है.
कांग्रेस के समर्थन से पंचायत का अधिकार आदिवासी और अनुसूचित जनजाति को दिया गया. एमपी वो प्रदेश थाए जिसने सबसे पहले आदिवासियों को अधिकार दिया. कांग्रेस पार्टी हमेशा से लुटाती रही है. आदिवासियों को सस्ता अनाज दिया. पट्?टा दिया. अधिकार दिया. पर प्रदेश में बीजेपी की सरकार बनी तो उन्होंने साढ़े तीन लाख आदिवासियों का हक मार दिया. जो व्यवस्था के खिलाफए सिस्टम से लड़ेगाए वहीं जीतेगा. बिरसा मुंडा ने भी ब्रिटिश हुकूमत और जमींदारों का विरोध किया और समाज को जागृत किया. इससे पहले पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह व कमलनाथ सहित अन्य नेताओं ने अधारताल तिराहे पर स्थित बिरसा मुंडा की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-एमपी उपचुनाव: कमलनाथ ने लोकायुक्त को बताया नकली, बीजेपी ने की चुनाव आयोग से शिकायत
2023 के चुनाव में अगर कांग्रेस की सरकार बनी तो करेंगे किसानों का कर्ज माफ: कमलनाथ
अभिमनोजः किसान हितैषी सरकार! कितनी हकीकत, कितना फसाना? आईना दिखाया- कमलनाथ, हुड्डा ने....
अभिमनोजः सियासी जोड़तोड़ में आगे निकले शिवराज को सेहत के मोर्चे पर कमलनाथ की चुनौती- रेस हो जाए?
रोजगार की मांग कर रहे युवाओं पर लाठीचार्ज, कमलनाथ बोले- शिवराज सरकार की ये है हकीकत
विद्युत कंपनियों के अनुकंपा आश्रितों के लिए पूर्व सीएम कमलनाथ ने प्रमुख सचिव ऊर्जा को लिखा पत्र
ममता आज पीएम मोदी से करेंगी मुलाकात, कमलनाथ और आनंद शर्मा से भी मिलेंगी
Leave a Reply