संसद परिसर में फिसलकर गिरे कांग्रेस के लोकसभा सांसद के सुरेश, इलाज के लिए RML अस्पताल भेजा गया

संसद परिसर में फिसलकर गिरे कांग्रेस के लोकसभा सांसद के सुरेश, इलाज के लिए RML अस्पताल भेजा गया

प्रेषित समय :14:00:23 PM / Tue, Nov 30th, 2021

नई दिल्‍ली. कांग्रेस के लोकसभा सांसद के सुरेश मंगलवार को संसद परिसर में फिसलकर गिर गए, जिसके बाद उन्हें राम मनोहर लोहिया अस्पताल इलाज के लिए ले जाया गया. विपक्षी दलों की बैठक के बाद राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे के कार्यालय से बाहर निकलने के दौरान वे कॉरिडोर में फिसल गए. जानकारी के मुताबिक, पहले संसद परिसर में ही उन्हें फर्स्ट एड दिया गया, उसके बाद उन्हें अस्पताल भेजा गया.

राज्यसभा के 12 सांसदों के निलंबन के मुद्दे पर कांग्रेस समेत कई विपक्षी दलों ने संसद के दोनों सदनों से वॉकआउट कर दिया. इसके बाद विपक्षी दलों ने संयुक्त रूप से संसद परिसर में गांधी प्रतिमा के सामने विरोध प्रदर्शन किया. इसमें कांग्रेस, आम आदमी पार्टी, तृणमूल कांग्रेस, राष्ट्रीय जनता दल समेत अन्य पार्टियां भी शामिल हैं.

राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने सांसदों के निलंबन का मामला उठाते हुए कहा कि माफी मांगने का सवाल ही नहीं उठता है. उन्होंने कहा कि सांसदों का निलंबन नियमों के खिलाफ है और इसे वापस लेना चाहिए. उन्होंने कहा कि सांसदों को जवाब देने की अनुमति मिलनी चाहिए थी. वहीं केसी वेणुगोपाल ने कहा कि हमने लोकसभा की कार्यवाही का पूरे दिन का बहिष्कार किया है. इस पर राज्यसभा के सभापति वेंकैया नायडू ने कहा कि नियमों के अनुसार ही कार्रवाई की गई. उन्होंने सांसदों के निलंबन को रद्द करने के अनुरोध को खारिज कर दिया.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

कैप्टन अमरिंदर सिंह ने बीजेपी के साथ सरकार बनाने का दावा किया, दिल्ली जाकर करेंगे सीटों की बात

दिल्ली की सर्दी में वरुण धवन-नोरा फतेही ने लगाया गर्मी का तड़का

दिल्ली के सिरसपुर में एक घर से पति-पत्नी और 2 बच्चों के शव बरामद, जांच में जुटी पुलिस

दिल्ली में आज से खुलेंगे स्कूल-कॉलेज, सरकारी कर्मचारियों के लिए वर्क फ्रॉम होम की सुविधा भी खत्‍म

कोरोना वायरस के नये वेरियंट की दहशत के बीच दिल्ली में सोमवार से खुलेंगे स्कूल, जारी हुये आदेश

गौतम गंभीर को तीसरी बार ISIS ने दी जान से मारने की धमकी, कहा- दिल्ली पुलिस भी कुछ नहीं कर सकती

Leave a Reply