केंद्र सरकार का फैसला: वेतन कटौती के दौरान सरकारी कर्मचारी की मौत का पेंशन पर नहीं पड़ेगा असर

केंद्र सरकार का फैसला: वेतन कटौती के दौरान सरकारी कर्मचारी की मौत का पेंशन पर नहीं पड़ेगा असर

प्रेषित समय :15:21:09 PM / Fri, Dec 10th, 2021

नई दिल्ली. अगर किसी पेनाल्टी के चलते केंद्रीय कर्मियों के वेतन में कटौती होती है और इसी दौरान उसकी मौत हो जाती है तो पेनाल्टी का असर फैमिली पेंशन व ग्रेच्युटी पर नहीं पड़ेगा. डिपार्टमेंट ऑफ पेंशन एंड पेंशनर्स वेलफेयर के हालिया फैसले के मुताबिक ऐसे मामलों में फैमिली पेंशन व डेथ ग्रेच्युटी का कैलकुलेशन कर्मियों की मौत वाले दिन नोशनल पे के आधार पर किया जाएगा. नोशनल पे को फैमिली पेंशन व डेथ ग्रेच्युटी के कैलकुलेशन के लिए वेतन के तौर पर माना जाएगा.

DoPPW को इस मसले को लेकर कई क्वैरीज प्राप्त हुई थीं कि अगर किसी सरकारी कर्मी की ऐसी अवधि में मौत हो जाती है दब उन्हें पेनाल्टी के चलते कम वेतन मिलता हो तो ऐसी परिस्थिति में फैमिली पेंशन और डेथ ग्रेच्यूटी कैसे तय होगी. ऐसे मामले में पेनाल्टी का असर सीमित अवधि के लिए होता है और उसके बाद कर्मी को को फिर से पूरा वेतन और इंक्रीमेंट मिलने लगता है. ऐसे में इसे लेकर सवाल पूछे गए थे. डिपार्टमेंट से पूछा गया था कि फैमिली पेंशन और ग्रेच्युटी का कैलकुलेशन घटे हुए वेतन के आधार पर किया जाएगा या अगर पेनाल्टी न होती तो जितना वेतन मिलता, उसके आधार पर.

इस मसले को लेकर विभाग ने अब ऐसे कर्मियों के अंतिम दिन के वेतन की बजाय फैमिली पेंशन व ग्रेच्युटी का कैलकुलेशन करने के लिए नोशनल पे का इस्तेमाल करने का फैसला किया है. विभाग ने 9 दिसंबर 2021 की तारीख में जारी ऑफिस मेमोरेंडम में कहा है कि किसी सरकारी कर्मी की मौत होने पर फैमिली पेंशन या डेथ ग्रेच्युटी की गणना नोशनल पे के आधार पर की जाएगी. इस मेमोरेंडम के मुताबिक यह नियम तत्काल प्रभाव से लागू हो गया है लेकिन पुराने मामले फिर से नहीं खोले जाएंगे. हालांकि यह नियम लागू होने से पहले किसी सरकारी कर्मी की मौत हो चुकी है लेकिन अभी तक फैमिली पेंशन व डेथ ग्रेच्युटी का कैलकुलेशन नहीं हुआ है तो ऐसी परिस्थिति में नए नियम प्रभावी होंगे.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

दिल्ली के रोहिणी कोर्ट के रूम नंबर 102 ब्लास्ट के बाद मचा हड़कंप, लैपटॉप में विस्फोट होने की खबर

दिल्ली: नौ साल की बच्ची से उसके जीजा ने ही किया दुष्कर्म

लालू यादव के छोटे बेटे तेजस्वी यादव की दिल्ली में सगाई आज, जल्द होगी शादी

लालू की बहु बनेगी क्रिश्चियन दुल्हन, तेजस्वी यादव कल दिल्ली में सगाई करेंगे, परिवार और पार्टी के चुनिंदा लोगों को ही न्योता

पंजाब में बस की हड़ताल आज रात से : दिल्ली, हरियाणा, हिमाचल, राजस्थान और उत्तराखंड के लिए नहीं चलेंगी बसें

दिल्ली में सिद्धू का हल्ला बोल, टीचर्स के साथ धरने पर बैठे, केजरीवाल को दी चुनौती- दम है तो दें जवाब

Leave a Reply