शिमला. हिमाचल प्रदेश में मौसम खुला है और धूप निकल रही है. लेकिन ठंड का टॉर्चर लगातार बढ़ रहा है. कड़ाके की ठंड से लोगों की दुश्वारियां कम नहीं हुई है.
हिमाचल प्रदेश में जलोड़ी दर्रा से सोझा तक एनएच 305 और 40 के करीब सड़कें अब भी बंद हैं. कुल्लू और केलांग के बीच बस सेवा बंद रही.
लाहौल घाटी में ठंड से ज्यादा हालात खराब हैं. यहां पानी की पाइपें जम गई हैं. नदी नाले भी जम गए हैं.
हैरानी की बात है कि लाहौल में पारा माइनस दस डिग्री दर्ज हुआ है और यहां पर चंद्रभागा नदी भी जम गई है. हिमाचल प्रदेश भर में 21 दिसंबर तक मौसम साफ रहेगा, लेकिन 22 से दोबारा बारिश और बर्फबारी होने का पूर्वानुमान है.
शिमला सहित प्रदेश के अधिकांश क्षेत्रों में मौसम साफ रहा और शनिवार रात को न्यूनतम तापमान में भी हल्का सुधार हुआ है. मौसम विभाग ने शिमला, सोलन, चंबा, किन्नौर और लाहौल-स्पीति में शीतलहर की चेतावनी जारी की है. मौसम विभाग के अनुसार, केलांग में न्यूनतम तापमान माइनस 10 डिग्री, कल्पा का माइनस 7, मनाली और सुंदरनगर का माइनस 2, कुफरी का माइनस 1.6, सोलन का माइनस 1.2 और भुंतर का माइनस 0.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ.
लाहौल पुलिस के अनुसार, सभी प्रकार के पर्यटक वाहनों को सुबह : बजे से दोपहर : बजे के बीच घाटी में प्रवेश करने की अनुमति है और उन्हें शाम : बजे से पहले घाटी को छोड़कर मनाली के लिए लौटना होगा.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-हिमाचल: ऐतिहासिक गांव मलाणा में शराब-मांस पर लगा प्रतिबंध
हिमाचल प्रदेश: मनाली में अटल टनल के दोनों छोरों पर भी बिछी सफेद चादर
दिल्ली में टूटा ठंड का रिकॉर्ड, उत्तराखंड-पंजाब सहित इन राज्यों में अगले 24 घंटे में और बढ़ेगी सर्दी
हरियाणा, पंजाब और राजस्थान में पड़ेगी कड़ाके की ठंड, कई इलाकों में बारिश का भी अलर्ट
पहाड़ों पर बर्फबारी से दिल्ली में बढ़ी ठिठुरन, सीजन का सबसे ठंडा दिन रहा रविवार
Leave a Reply