दुबई. अंडर-19 एशिया कप के फाइनल में टीम इंडिया ने श्रीलंका को 9 विकेट से हराकर खिताब अपने नाम कर लिया है. बारिश से बाधित मुकाबले में भारत के सामने 38 ओवर में 102 रनों का टारेगट था, जिसे टीम ने 21.3 ओवर के खेल में बहुत ही आसानी के साथ 1 विकेट खोकर हासिल कर लिया.
भारतीय टीम ने लगातार तीसरी और ओवरऑल 8वीं बार अंडर-19 एशिया कप पर कब्जा जमाया. खास बात ये हैं कि भारत ने आज तक जब भी इस टूर्नामेंट के इतिहास में फाइनल मैच खेला है, तब-तब खिताबी जीत हासिल की है. हालांकि 2012 में मैच टाइ होने के चलते भारत और पाकिस्तान को जॉइंट विनर घोषित किया गया था.
भारत के सामने था 102 रन का लक्ष्य
टारगेट का पीछा करते हुए भारत की शुरुआत खराब रही और ओपनर हरनूर सिंह 5 रन बनाकर आउट हो गए. इसके बाद अंगक्रिश रघुवंशी और शेख रशीद ने श्रीलंकाई गेंदबाजों को दूसरा मौका नहीं दिया. दोनों खिलाडिय़ों ने दूसरे विकेट के लिए 113 गेंदों पर 96 रन जोड़े और टीम को चैंपियन बनाकर ही मैदान से लौटे. रघुवंशी 56 और रशीद 31 रनों के स्कोर पर नाबाद रहे. इससे पहले श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए 38 ओवर के खेल में 9 विकेट के नुकसान पर 106 रन बनाए थे. टीम का एक भी बल्लेबाज फाइनल जैसे मुकाबले में बड़ी पारी नहीं खेल सका और छह खिलाड़ी सिंगल डिजिट के स्कोर पर आउट होकर पवेलियन लौटे.
जमकर चला हरनूर का बल्ला
18 वर्षीय हरनूर सिंह ने इस टूर्नामेंट में अपनी बैटिंग से सभी को खासा प्रभावित किया है. टूर्नामेंट के पहले ही मुकाबले में उन्होंने यूएई के खिलाफ 130 गेंदों पर 120 रन की पारी खेली. इस पारी में 11 चौके भी शामिल थे. दूसरे मैच में पाकिस्तान के खिलाफ भी हरनूर ने मुश्किल परिस्थितियों में 59 गेंदों पर 46 रन की पारी खेली. अफगानिस्तान के खिलाफ भी उनका बल्ला खूब बोला और उन्होंने 74 गेंदों पर 9 चौकों की मदद से शानदार 65 रन बनाए. हालांकि सेमीफाइनल में बांग्लादेश के खिलाफ (15 रन) और फाइनल में श्रीलंका के खिलाफ (5 रन) ही बना सके. हरनूर इस टूर्नामेंट में 250+ रन बनाने वाले इकलौते खिलाड़ी है.
लंका के बल्लेबाजों ने किया निराश
टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला श्रीलंका के लिए सही नहीं रहा. चौथे ओवर में रवि कुमार ने चामिंडु विक्रमसिंघे को आउट कर टीम को पहला झटका पहुंचाया. विक्रमसिंघे 2 रन बनाकर आउट हुए. राज बावा के खाते में स्रु का दूसरा विकेट आया, उन्होंने शेवोन डेनियल 6 रन को आउट किया. अंजला बंडारा 9 रन बनाकर कौशल तांबे की गेंद पर एलबीडबलू आउट हुए. कौशल ने इसके बाद पवन पथिराजा (4 रन) को बोल्ड किया.
ओस्तवाल का कमाल
स्रु का 5वां विकेट सदिशा राजपक्षे (14 रन) के रूप में गिरा. उनका विकेट विकी ओस्तवाल के खाते में आया. विकी यहीं नहीं रुके और इसके बाद अपने एक ही ओवर में विपक्षी टीम को 2 झटके पहुंचाए. 27वें ओवर में लेग स्पिनर विकी ने पहली गेंद पर कप्तान दुनिथ वेलालेज (9 रन) और तीसरी गेंद पर रानुदा सोमराथने (7 रन) को एलबीडबलू आउट किया.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-भारत-साउथ अफ्रीका पहला टेस्ट: टीम इंडिया को तीसरा झटका, कोहली 35 पर आउट, शतक के करीब पहुंचे राहुल
अंडर-19 एशिया कप में पाकिस्तान ने टीम इंडिया को 2 विकेट से हराया, अहमद खान ने खेली आतिशी पारी
अंडर-19 विश्व कप के लिए टीम इंडिया की घोषणा, यश ढुल होंगे टीम के कप्तान
उप कप्तान रोहित शर्मा साउथ अफ्रीका टेस्ट सीरीज से बाहर, टीम इंडिया को बहुत बड़ा झटका
टीम इंडिया के चार स्टार खिलाड़ियों को लगी चोट, दक्षिण अफ्रीका जाना हुआ कैंसिल
Leave a Reply