आतंकी संगठन लश्कर के लिए गोपनीय दस्तावेज लीक करने के आरोप में NIA ने अपने ही अधिकारी को किया गिरफ्तार

आतंकी संगठन लश्कर के लिए गोपनीय दस्तावेज लीक करने के आरोप में NIA ने अपने ही अधिकारी को किया गिरफ्तार

प्रेषित समय :21:20:48 PM / Fri, Feb 18th, 2022

नई दिल्ली. राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने शुक्रवार को शुक्रवार को अपने पूर्व पुलिस अधीक्षक और आईपीएस अधिकारी अरविंद दिग्विजय नेगी को प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के एक सदस्य को गोपनीय दस्तावेज लीक करने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया. एजेंसी के एक प्रवक्ता ने ये जानकारी दी. प्रवक्ता ने बताया कि भारतीय पुलिस सेवा के 2011 बैच में प्रमोटेड नेगी को पिछले साल छह नवंबर को एनआईए की ओर से दर्ज एक मामले के सिलसिले में गिरफ्तार किया गया.

ये मामला भारत में आतंकवादी गतिविधियों की साजिश और अंजाम देने में मदद करने के लिए प्रतिबंधित लश्कर-ए-तैयबा के नेटवर्क के प्रसार से संबंधित है. एनआईए ने इस मामले में पहले छह लोगों को गिरफ्तार किया था. प्रवक्ता ने कहा कि एनआईए से लौटने के बाद शिमला में तैनात नेगी की भूमिका की जांच की गई और उनके घरों की तलाशी ली गई.

उन्होंने कहा कि ये भी पाया गया कि एनआईए के आधिकारिक गोपनीय दस्तावेज नेगी द्वारा एक अन्य आरोपी व्यक्ति को लीक किए गए थे, जो लश्कर का सदस्य है. नेगी कई कश्मीर केंद्रित आतंकी मामलों में प्रमुख जांचकर्ता थे. वर्तमान में अरविंद दिग्विजय नेगी पुलिस अधीक्षक (एसपी) शिमला के रूप में तैनात हैं.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

दिल्ली के ओल्ड सीमापुरी इलाके में संदिग्ध बैग में मिली IED, जांच करने पहुंची थी NSG

तकनीकी खराबी के कारण एयर विस्तारा की फ्लाइट की दिल्ली में इमरजेंसी लैंडिंग, 146 यात्री विमान में थे सवार

दिल्ली से सोगरिया के बीच रेलवे ने शुरू की नई ट्रेन, यहां जानिए टाइम टेबल

बार-बार 'सर' कहलाने से परेशान हुईं दिल्ली हाईकोर्ट की जज रेखा पल्ली

नई दिल्ली: टीचिंग और नॉन-टीचिंग पदों के लिए वॉक-इन-इंटरव्यू 24 फरवरी से

पति के पुरुष रिश्तेदारों पर रेप के आरोप का बढ़ता चलन काफी दुखद है: दिल्ली हाई कोर्ट

Leave a Reply