हरिद्वार. ऑल इंडिया ब्राह्मण फेडरेशन के राष्ट्रीय महामंत्री पंडित पदम प्रकाश शर्मा ने देव भूमि के द्वार तथा धर्मनगरी हरिद्वार से लगातार पांचवीं बार उत्तराखंड विधानसभा का प्रतिनिधित्व करने वाले मदन कौशिक की विजय पर मिष्ठान वितरण कर प्रसन्नता व्यक्त की तथा मदन कौशिक के नेतृत्व में भाजपा द्वारा लगातार दूसरी बार सत्ता हासिल करने पर उन्हें विशेष जिम्मेदारी सौंपने की भाजपा नेतृत्व से मांग की है.
भारतवर्ष में ब्राह्मणों की अग्रणी संस्था के राष्ट्रीय महामंत्री पंडित पदम प्रकाश शर्मा ने मदन कौशिक के राजनीतिक कौशल, मत- प्रबंधन तथा आम जनता में अपनी अलग पहचान के साथ ही कैबिनेट मंत्री के रूप में दो बार संगठन और सरकार में सामंजस्य बनाने की सराहना करते हुए कहा कि राज्य को मुख्य सेवक के रूप में मदन कौशिक जैसे योग्य और सत्ता संचालन के अनुभवी राजनेता की आवश्यकता है . मदन कौशिक के राजनीतिक कौशल की सराहना करते हुए उन्होंने कहा कि अब तक उत्तराखंड में कांग्रेस और भाजपा की क्रमवार सरकारें बनती रहीं .कांग्रेस हो या भाजपा कोई भी दल अपनी सरकार की लगातार दूसरी बार सत्ता में वापसी नहीं करवा सका . भाजपा ने मदन कौशिक के जज्बे और कूटनीति को परखा तथा उन्हें प्रदेश अध्यक्ष जैसी अहम जिम्मेदारी सौंपी, इसी का परिणाम है कि उत्तराखंड में भाजपा ने नया इतिहास रचा . उत्तराखंड के विकास का वास्ता देते हुए पदम प्रकाश शर्मा ने कहा कि पंडित नारायण दत्त तिवारी ने राज्य में औद्योगीकरण कर विकास की जो बुनियाद रखी थी उसे कोई भी सरकार आगे नहीं बढ़ा सकी . मदन कौशिक के नेतृत्व में उत्तराखंड के विकास और आर्थिक रूप से संपन्न बनने की संभावना व्यक्त करते हुए उन्होंने भाजपा हाईकमान से मांग की है कि मदन कौशिक को उत्तराखंड की मुख्य सेवा का अवसर प्रदान कर नया राज्य निर्माण का सपना साकार करें . मदन कौशिक की जीत पर एक दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशियां मनाने वालों में प्रमुख थे पंडित पदम प्रकाश शर्मा, प्रदीप शर्मा ,भानु प्रताप कुर्ल,अशोक कुमार मिश्रा ,राधेश्याम शर्मा, मनोज शुक्ला ,कौशल मिश्रा ,अनूप प्रकाश भारद्वाज तथा महंत बिहारी शरण.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-हरिद्वार हेट स्पीच मामले में वसीम रिजवी उर्फ जितेंद्र नारायण त्यागी गिरफ्तार
ऑल इंडिया ब्राह्मण फेडरेशन के चुनाव 4 दिसंबर को हरिद्वार में
जबलपुर-हरिद्वार-जबलपुर स्पेशल एक्सप्रेस निरस्त रहेगी
हरिद्वार में बदमाशों के साथ मुठभेड़ में हरियाणा पुलिस का जवान शहीद
IRCTC का शानदार ऑफर, सस्ते में घूमें हरिद्वार, ऋषिकेश, देहरादून और मसूरी
Leave a Reply