अभिमनोजः बिहार में बीजेपी की हार! काहे गैर-भाजपाई लड्डू बांट रहे हैं?

अभिमनोजः बिहार में बीजेपी की हार! काहे गैर-भाजपाई लड्डू बांट रहे हैं?

प्रेषित समय :21:37:34 PM / Sun, Apr 17th, 2022

नजरिया. जिस तरह से मोदी टीम ने सहयोगियों के साथ सियासी चालाकियां दिखाई हैं, उसके बाद बीजेपी अकेली पड़ती जा रही है?

कितने आश्चर्य की बात है कि बोचहां विधानसभा के उपचुनाव में बीजेपी की हार से बीजेपी के सहयोगी रहे दल भी खुश हैं?

खबरों की मानें तो बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के समर्थक बीजेपी की हार होने के बाद राजनीतिक रूप से राहत की सांस ले रहे हैं, कारण?

बिहार में बीजेपी के कई नेता लगातार सियासी बड़े भाई होने का एहसास दिला रहे थे, तो प्रत्यक्ष-अप्रत्यक्ष नीतीश कुमार की मुख्यमंत्री की कुर्सी पर भी सवालिया निशान लगा रहे थे, बोले तो.... अहसान जता रहे थे कि उनकी राजनीतिक मेहरबानी पर बने हैं नीतीश कुमार मुख्यमंत्री!

यही नहीं, बीजेपी के तेवर दिखा रहे थे कि उसे अब किसी के सहयोग की कुछ खास जरूरत नहीं है?

यही वजह है कि इस उपचुनाव में भले ही मुकेश साहनी की वीआईपी तीसरे नंबर की पार्टी बनी हो, बावजूद इसके, मुकेश साहनी के आवास पर रंग-गुलाल उड़े, मिठाइयां बंटी!

याद रहे, कुछ समय पहले ही बीजेपी ने एनडीए में अपनी सहयोगी रही वीआईपी के विधायकों को अपनी पार्टी में शामिल करके वीआईपी के संस्थापक और पूर्व मंत्री मुकेश सहनी को अकेला कर दिया था, अब बोचहां उपचुनाव में जनता के मिले फैसले को स्वीकार करते हुए उनका कहना है कि- जनता ने विवेक से अपना वोट दिया, इतना ही नहीं, उन्होंने वीआईपी को 18 प्रतिशत वोट मिलने पर बोचहां के मतदाताओं को धन्यवाद भी दिया और कहा कि- बोचहां की जनता ने अहंकारी और लोकतंत्र में छल कपट करने वाली पार्टी को परास्त कर साबित कर दिया कि लोकतंत्र में अहंकार की कोई जगह नहीं है?

सीएम नीतीश कुमार के समर्थक इसलिए भी खुश हैं कि अब 2024 के लोकसभा चुनाव करीब आ रहे हैं, लिहाजा इस हार के बाद बीजेपी सहयोगियों के खिलाफ प्रत्यक्ष-अप्रत्यक्ष सियासी मोर्चा खोलने में अटकेगी!

उल्लेखनीय है कि बोचहां विधानसभा सीट के उपचुनाव में आरजेडी प्रत्याशी अमर कुमार पासवान ने जीत दर्ज की है, जिन्होंने बीजेपी की बेबी कुमारी को 36,653 वोटों के अंतर से हराया, वहां कुल 1 लाख 70 हजार 159 वोट डाले गए थे जिनमें से विजयी अमर कुमार पासवान को 48.52 प्रतिशत- 82,562 वोट मिले, तो बीजेपी की बेबी कुमारी को 26.98 प्रतिशत- 45,909 वोट मिले, जबकि तीसरे स्थान पर वीआईपी उम्मीदवार गीता कुमारी रहीं, जिन्हें 17.21 प्रतिशत- 29,279 वोट मिले.

देखना दिलचस्प होगा कि इन नतीजों के बाद सहयोगी दलों को लेकर मोदी टीम के सियासी तौर-तरीकों में कोई बदलाव आता है या नहीं?

गैरों पे करम अपनों पे सितम, नतीजा? बीजेपी का सियासी आधार ही खिसक रहा है!

https://twitter.com/PalpalIndia/status/1515510601073967105

https://palpalindia.com/2022/04/17/Abhimanoj-BJP-PM-Modi-Political-base-by-election-Lok-Sabha-Assembly-news-in-hindi.html

जय श्रीराम! शत्रुघ्न सिन्हा का अघोषित सियासी वनवास खत्म, अब जमेगा राजनीतिक रंग?

https://twitter.com/PalpalIndia/status/1515365513609633796
https://palpalindia.com/2022/04/16/politics-Jai-Shri-Ram-Shatrughan-Sinha-By-election-Mamata-Banerjee-BJP-modi-Atal-Advaninews-in-hindi.html

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

उपचुनाव: बंगाल की बालीगंज सीट पर TMC और बिहार की बोचहां सीट पर RJD प्रत्याशी आगे

बिहार के नालंदा में नीतीश कुमार की सभा में विस्फोट, मची अफरा-तफरी, 1 गिरफ्तार

एमपी में शिवराज सरकार को घेरने चक्कर में खुद घिर गए दिग्विजयसिंह, बिहार का वीडियो खरगोन का बताकर किया ट्वीट

एमपी के चले थे सरकार को घेरने, खुद घिर गए दिग्विजयसिंह, बिहार का वीडियो खरगोन का बताकर किया ट्वीट

बिहार में बेमौसम बारिश, ओला गिरने से फसल की भारी तबाही

बिहार: अवैध शराब के खिलाफ छापेमारी करने गई पुलिस की टीम पर पथराव, 1 कर्मी घायल

नीतीश कुमार ने दिया बिहार के सरकारी कर्मियों को रामनवमी का तोहफा, अब मिलेगा 34% महंगाई भत्ता

Leave a Reply