जबलपुर. जिला पंचायत सदस्य के 9 वोट लेकर कांग्रेस मान रही थी कि इस बार अध्यक्ष उनका ही होगा पर वोटिंग के समय दो वोट निरस्त होने के बाद जीत का समीकरण पूरी तरह गड़बड़ा गया और जीत भाजपा के पक्ष में हो गई. जिला पंचायत अध्यक्ष में भाजपा समर्थित संतोष बरकडे जीते हैं, जिन्हें की 8 वोट मिले, जबकि कांग्रेस के राजकुमार सैयाम को 7 मत मिले. वही 2 वोट निरस्त भी हुए.
जिला पंचायत अध्यक्ष के परिणाम आने के बाद कांग्रेस विधायक संजय यादव ने आरोप लगाया है कि अध्यक्ष पद जीतने के लिए भाजपा ने पूरी ताकत लगा दी. कल जहां जिला पंचायत सदस्य के पति का दबाव बनाने के लिए अपहरण करवाया गया था तो वहीं जो 2 वोट निरस्त हुए हैं उन्हें 30-30 लाख रुपए देकर खरीदा गया है.
कांग्रेस विधायक संजय यादव के आरोपों का भाजपा ने भी जवाब दिया है. भाजपा विधायक सुशील इंदु तिवारी ने कांग्रेस विधायक के आरोपों को सिरे से नकारते हुए कहा है कि जब भी कॉन्ग्रेस पराजित होती है तो इस तरह के ही नहाक आरोप लगाती आ रही है. कांग्रेस कभी ई.वी.एम खराब होना तो कभी रुपये देकर वोट खरीदने की बयानबाजी हमेशा से ही करती आ रही है.
भाजपा समर्थित जिला पंचायत अध्यक्ष बने संतोष बरकड़े सिहोरा विधानसभा के पडरिया गांव के रहने वाले हैं. उन्होंने क्षेत्र क्रमांक 7 से कांग्रेस के दिग्गज आदिवासी नेता नन्हें लाल धुर्वे और खिलाड़ी सिंह आर्म को हराया था. जिला पंचायत अध्यक्ष बनने के बाद उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में रुके विकास के कामों को तेजी से करवाना ही उनका मुख्य मकसद और उद्देश्य है.
जिला पंचायत अध्यक्ष
संतोष कुमार बरकड़े - 08
रामकुमार सैयाम- 07
निरस्त मत - 02
जिला पंचायत उपाध्यक्ष
विवेक पटेल-9
सतेंद्र सिंह -8
बीजेपी शासित मुख्यमंत्रियों की बैठक में पीएम बोले, देश में कारोबारी माहौल को बढ़ावा दें
केजरीवाल सरकार की आबकारी नीति के विरोध में मनीष सिसोदिया के घर के बाहर बीजेपी का विरोध प्रदर्शन
आशीष व्यासः एमपी में चुनाव! बीजेपी के लिए यह आत्म विश्लेषण का समय?
Leave a Reply