भोपाल. मध्य प्रदेश की शिवराज सरकार ने शासकीय कर्मचारियों को राहत देते हुए महंगाई भत्ते में 3 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी कर दी है. इस घोषणा के बाद प्रदेश के शासकीय कर्मचारियों को महंगाई भत्ता 31 प्रतिशत से बढ़कर 34 प्रतिशत हो जाएगा. इसके साथ ही एमपी के कर्मचारियों को अब केंद्र के कर्मचारियों के बराबर महंगाई भत्ता मिलेगा.
राज्य सरकार के फैसले के मुताबिक महंगाई भत्ता अगस्त के वेतन से मिलेगा और इसका भुगतान सितंबर महीने से किया जाएगा. राज्य सरकार के इस फैसले से कोष पर लगभग 625 करोड़ रुपये का भार आएगा. सरकार ने एक दूसरा फैसला लेने के भी संकेत दिए हैं. संकेत हैं कि प्रदेश के पेंशनर को भी महंगाई राहत दी जा सकती है.
शिवराज सरकार ने छत्तीसगढ़ सरकार से सहमति मिलने पर ही महंगाई राहत बढ़ाए जाने के संकेत दिए हैं. सरकार जल्द ही इस पर फैसला लेगी. जानकारी के अनुसार छत्तीसगढ़ सरकार ने पेंशनर को महंगाई राहत दिए जाने पर अपनी सहमति दी है और अब शिवराज सरकार जल्द इसके आदेश जारी कर सकती है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-एमपी के इन दो जिलों से एनआईए ने संदिग्धों को पकड़ा, आंतकी संगठन आईएसआईएस की गतिविधियों को लेकर दबिश
एमपी हाईकोर्ट ने कहा, हथकड़ी लगाकर आरोपी को पेश करना पुलिस का विशेषाधिकार है
एमपी के इन दो जिलों से एनआईए ने संदिग्धों को पकड़ा, आंतकी संगठन आईएसआईएस गतिविधियों को लेकर दबिश
एमपी के रतलाम मेडिकल कालेज में रैगिंग मामले में 7 सीनियर छात्र हॉस्टल से 6 माह के लिए सस्पेंड
एमपी में पंचायत चुनाव हारने पर नव निर्वाचित पंच के साथ तालिबानी बर्बरता, बेरहमी से पीटा
Leave a Reply