एमपी की सबसे बड़ी पायल वाला शोरुम की चोरी का खुलासा, 5.50 करोड़ रुपए के 10 किलो 252 ग्राम सोने के जेवर बरामद, तीन आरोपी गिरफ्तार

एमपी की सबसे बड़ी पायल वाला शोरुम की चोरी का खुलासा, 5.50 करोड़ रुपए के 10 किलो 252 ग्राम सोने के जेवर बरामद, तीन आरोपी गिरफ्तार

प्रेषित समय :16:25:14 PM / Wed, Aug 31st, 2022

पलपल संवाददाता, जबलपुर. मध्यप्रदेश के जबलपुर में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने सुपर मार्केट के सामने पायल वाला शोरुम में हुई 5.50 करोड़ रुपए के सोने के जेवरों की चोरी के मामले का खुलासा करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. जिनके कब्जे से चोरी किए गए 10 किलो 252 ग्राम 70 मिलीग्राम के सोने के जेवर बरामद कर लिए है. इस आशय की जानकारी आईजी उमेश जोगा ने कंट्रोल रुम में आयोजित पत्रवार्ता में दी है. इस मौके पर डीआईजी आरआरएस परिहार, एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा, एएसपी समर वर्मा, सीएसपी गोहलपुर अखिलेश गौर सहित अन्य पुलिस अधिकारी उपस्थित रहे.   चोरी की इस वारदात का खुलासा करने में सीएसपी गोहलपुर अखिलेश गौर की सराहनीय भूमिका बताई जा रही है.

आईजी श्री जोगा ने पत्रकारों से चर्चा करते हुए बताया कि उत्तर मोतीनाला गोहलपुर निवासी गोपी उर्फ गुलाम मुस्तफा पिता अब्दुल रहमान उम्र 42 वर्ष  वाहन खरीद बिक्री के कारोबार के साथ साथ इलेक्ट्रानिक सामान बनाने का कारखाना भी चलाता रहा. कोरोना के चलते लॉक डाउन लग गया, जिससे व्यापार में घाटा लगने लगा. लोन पर खरीदी गई इनोवा कार की किश्त चुकाना भी गोपी उर्फ गुलाम के लिए मुश्किल हो गया. कर्जदार रुपयों को लेकर लगातार परेशान करने लगे. जिसके चलते गोपी उर्फ गुलाम ने ज्वेलर्स दुकान में चोरी करने क ी योजना बनाई. उसने बैजू उर्फ बैजुद्दीन को वारदात को अंजाम देने के लिए तैयार कर लिया. करीब एक माह तक गोपी उर्फ गुलाम पायल वाला गोल्ड शोरुम की रैकी करता रहा. घटना दिनांक को गोपी उर्फ गुलाम ने अपनी इनोवा कार की नम्बर प्लेट को कपड़े से चिपकाया और बैजुद्दीन को साथ लेकर गोलबाजार दत्त मंदिर की गली में पहुंच गया. जहां पर कार को खड़ी करके पैदल गली से होते हुए पायल वाला गोल्ड शोरुम पहुंच गया. कटर से चैनल गेट के कटर से ताले काटकर दुकान के अंदर गया और सबसे पहले सीसीटीव्ही का डीव्हीआर निकाल कर रख लिया. फिर शोरुम के अंदर से सारे जेवर निकालकर एक बोरी में रखकर बाहर निकले और  पैदल पार्क भाग  दत्त मंदिर के पास पहुंचे और इनोवा कार से भाग निकले. इनोवा से कोसमघाट में सूनसान स्थान पर जेवर की बोरी छिपाकर भेड़ाघाट में खड़ी कर दी. इसके बाद अपने घर आ गए, कुछ देर रुकने के बाद मोटर साइकल से कोसमघाट पहुंचे जेवरों से भरी बोरी लेकर गोपी उर्फ गुलाम के घर आ गए. यहां पर जेवरों का जेवरों का आपस में बारबरी से बटवारा कर लिया. यहां तक कि आरिफ को 50 ग्राम जेवर दिए और यह कहकर शांत करा दिया कि और जेवर बाद में देगें. 16 अगस्त को पायल वाला गोल्ड शोरुम में चोरी होने की खबर मिलते ही एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा सहित अन्य अधिकारी पहुंचे तो संचालक सुनील जैन ने बताया कि वेलरी शौरूम है रोज सुवह लगभग 11 बजे उसकी बड़ी बहन ममता जैन शोरूम खोलती है और रात लगभग 10 बजे  दीदी ही शोरूम बंद करवाती हैं . दिनांक 15-8-22 को रोजाना की तरह रात लगभग 10 बजे दुकान बंद करके अपने घर चले गये थे उसकी बड़ी बहन ममता जैन गोल्ड शोरूम के पीछे स्थित स्वर्णिम पब्लिक स्कूल की संचालिका है जो  सुवह लगभग 7-45 बजे स्कूल आयीं थी जिन्हौंने शो रूम के साईड चैनल गेट एवं शटर खुली हुयी देखी तब उन्हौंने उसके बेटे स्वर्णिम जैन केा फोन पर जानकारी दी की शो रूम में चोरी हो गयी है तो वह अपनी कार से शो रूम पहुॅचा देखा चैनल गेट के ताले कटे पड़े थे शटर खुली हुयी थी एवं दुकान में सामान अस्त व्यस्त था . केाई अज्ञात चोर रात में शो रूम के ताले काट कर शो रूम में रखे सोने चांदी के जेवरात चोरी कर ले गया है. इस मामले में  एएसपी क्राइम समर वर्मा के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई, जिसमें सीएसपी अखिलेश गौर, प्रभात शुक्ला सहित अन्य कर्मचारियों को  शामिल किया गया. जिन्होने घटना में प्रयुक्त गाड़ी, मार्ग की पहचान आरोपियों व तकनीकी साक्ष्य एकत्रित करते हुए आरोपियों तक पहुंच गए. पुलिस आरोपियों के कब्जे से सोने के जेवर वजनी 10 किलो 252 ग्राम 070 मिली ग्राम कीमती 5 करोड़ 43 लाख 43 हजार 500 रुपए व घटना में प्रयुक्त कटर, इनोवा एमपी 20 बी.ए. 1255, मोटर सायकिल एम.पी. 20 एम.ए. 3410 बरामद कर ली है. पुलिस कन्ट्रोल रूम जबलपुर में आज सराफा एसोसियेशन द्वारा एक सम्मान कार्यक्रम आयोजित कर पुलिस टीम को 2 लाख 51 हजार रूपये के नगद पुरूस्कार से पुरूस्कृत करने की घोषणा की गई.  

पुलिस की गिरफ्तार में आरोपी-नाम पता गिरफ्तार आरोपी-
-गोपी उर्फ गुलाम मुस्तफा पिता अब्दुल रहमान उम्र 42 वर्ष निवासी मकान नम्बर 164 उत्तर मोतीनाला गोहलपुर
-बैजू उर्फ बैजुद्दीन पिता मोहम्मद जुनैद उम्र 32 वर्ष निवासी पुरान पुल यूनानी दवाखाना के पास गोहलपुर
आरिफ पिता मोहम्मद राजू उर्फ रज्जब उम्र 28 वर्ष निवासी नूरी नगर अजीजगंज पसियाना गोहलपुर

चोरी के बाद नागपुर-अजमेर घूमने चले गए-
पुलिस को पूछताछ में पता चला कि आरोपी गोपी उर्फ गुलाम ने चोरी के बाद इनोवा कार को कबाड़ में कटवाने के लिए कबाड़ी को दे दी. इसके बाद नागपुर व अजमेर घूमने के लिए चला गया.

मामले का खुलासा करने में सीएसपी गोहलपुर की अह्म भूमिका-
चोरी की वारदात का खुलासा करने में सीएसपी गोहलपुर अखिलेश गौर की अह्म भूमिका रही, जिन्होने एएसआई शैलेन्द्र सिंह थाना गोहलपुर, चौकी प्रभारी प्रेम सागर एसआई प्रभाकर सिंह परिहार, क्राईम ब्रांच के एएसआई अजय पाण्डे, मृदुलेश शर्मा, वीरेन्द्र सिंह,थाना कोतवाली के प्रधान आरक्षक नसीम को साथ में रखकर आरोपियों को सलाखों के पीछे पहुंचाया है.

आरोपियों से बरामद किए गए जेवर व वाहन-
पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से चोरी किए गए  10 किलो 252 ग्राम 070 मिली ग्राम कीमती 5 करोड़ 43 लाख 43 हजार 500 रूपये के जेवर व घटना में प्रयुक्त कटर, इनोवा एमपी 20 बी.ए. 1255, मोटर सायकिल एम.पी. 20 एम.ए. 3410  जप्त किये गये है.

15 दिन के अंदर ही वारदात का खुलासा-
उल्लेखनीय है कि मध्य प्रदेश में जबलपुर स्थित ज्वेलरी शॉप में हुई सबसे बड़ी साढ़े पॉच करोड की नकबजनी का 15 दिन के अंदर जबलपुर पुलिस द्वारा खुलासा करते हुये तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर चुराये हुये सम्पूर्ण सोने के जेवर बरामद किये गये है.  

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

जबलपुर में एक और बड़ा फर्जीवाड़ा: साई आटोमोबाइल्स के संचालक ने हड़पे 5.65 करोड़ रुपए..!

जबलपुर में आयुष्मान योजना फर्जीवाड़ा: 24 घंटे की रिमांड खत्म, आरोपी पाठक दम्पति भेजे गए जेल

जबलपुर में सड़क दुर्घटना में उछलकर गिरे युवकों के सीने में घुसे गाय के सींग, एक की मौत, दूसरा गंभीर

एमपी के जबलपुर में बच्चों को परोसी गई खीर में निकला मरा मेंढक, मजाक बनी मध्यान्ह भोजन योजना

जबलपुर में तेज बारिश के बीच भरभराकर गिरा मकान, परिवार के 5 सदस्य दबे, मची चीख पुकार

जबलपुर में आयुष्मान योजना फर्जीवाड़ा: सेंट्रल इंडिया किडनी हॉस्पिटल का एकाउटेंट भी गिरफ्तार..!

जबलपुर में गोदामों से अनाज चोरी करने वाले गिरोह के 6 सदस्य गिरफ्तार, 45 बोरी मूंग, 1.42 लाख रुपए नगद बरामद

Leave a Reply