पलपल संवाददाता, जबलपुर. मध्यप्रदेश के जबलपुर में अग्निपथ योजना के तहत अग्निवीरों की भर्ती शुरु हो गई है. 10 दिन तक चलने वाली इस भर्ती में करीब 60 हजार उम्मीदवार शामिल हो रहे है. आज पहले दिन जबलपुर के युवक शामिल हुए है. आने वाले दिनों में मंडला, डिंडौरी, कटनी, रीवा सहित 14 जिलों के उम्मीदवार भर्ती के लिए जबलपुर आएगे. भर्ती को लेकर प्रशासनिक स्तर पर भी बड़े पैमाने पर तैयारियां की गई है.
बताया जाता है कि जबलपुर में अग्रिपथ योजना के तहत पहली बार अग्निवीरों की भर्ती हो रही है. जिसके चलते जिला प्रशासन भी सतर्क है. भर्ती में शामिल होने के लिए आने वाले युवकों को किसी प्रकार की दिक्कत का सामना न करना पड़े, इसके लिए अलग अलग पंडाल लगाए गए है. इसके लिए सैन्य अधिकारियों के साथ जिला प्रशासन के अधिकारियों ने समन्वय स्थापित किया है. अग्निवीर बनने दूसरे जिलों से आने वाले युवकों के लिए बेहतर परिवहन व्यवस्था किए जाने पर भी जिला प्रशासन ने तैयारियां की है. जबलपुर के मुख्य रेलवे स्टेशन से लेकर मदनमहल स्टेशन पर भी सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए है. अग्रिवीर बनने के लिए जबलपुर में 60 हजार से ज्यादा युवकों के आने की बात कही गई है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-कमाल है! बेरोजगारी में टाप पर बैठा हरियाणा अग्निवीरों को नौकरी देगा?
आर्मी ने अग्निवीरों की भर्ती के लिए जारी किया नोटिफिकेशन, जुलाई से शुरू होगा रजिस्ट्रेशन
भारतीय वायुसेना ने जारी की अग्निपथ योजना की जानकारी, अग्निवीरों को मिलेगी इतनी सुविधाएं
केंद्र सरकार की बड़ी घोषणा: रक्षा मंत्रालय की नौकरियों में अग्निवीरों को मिलेगा 10% आरक्षण
गृह मंत्रालय की बड़ी घोषणा: अग्निवीरों को सीएपीएफ और असम राइफल्स में मिलेगा 10 प्रतिशत आरक्षण
Leave a Reply