पलपल संवाददाता, भोपाल. एमपी के भोपाल स्थित डीबी सिटी माल में सिकल सेल अवेयरनेस ड्राइव ऐक्विटी 1 के अंतर्गत एनसीसी कैडेट्स वन एमपीसीटीआर के छात्रों द्वारा नुक्कड़ नाटक की प्रस्तुति दी. जिसका मुख्य उद्देश्य सिकल सेल और थेलेसमिया के प्रति जगरूक करना है.
बताया गया है कि जागरुकता अभियान के अंतर्गत इस गतिविधि में ग्लोबल रिसर्च एंड वेल्फेयर सोसाएटी के सदस्यों ने भी सहयोग किया. क्योकि ये सोसाइटी सिकल सेल व थेलेसिमिया के लिए वर्ष 2011 से लगातार काम कर रही है. कार्यक्रम में एनसीसी कैडेट्स, एनसीसी ऑफिसर डॉ चंद्रबहादुर सिंह दांगी, उस्ताद अर्जुन प्रसाद, ग्लोबल रिसर्च एंड वेल्फेयर सोसाइटी की ओर से डॉ तपस्या तोमर, डॉ हेमलता उपस्थित रही. एनसीसी कैडेट्स में अनुष्का, देवांशु, पूजा अन्य कैडेट्स द्वारा नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया. इस मौके पर एनसीसी आफिसर प्रोफेसर डॉ. चंद्रबहादुर सिंह दांगी ने कहा कि एसएसडीसी के तहत वन एमपीसीटीआर, एनसीसी कैडेट्स द्वारा सिकल सेल जारूकता अभियान शुरू किया है क्योकि सिकल सेल मुक्त भारत बनाना सरकार का सपना एवं हमारी नैतिक जि़म्मेदारी है. वहीं डॉ तपस्या तोमर का कहना था कि ग्लोबल रिसर्च एंड वेल्फेयर सोसाइटी आज के जागरुकता अभियान में सहयोग कर सिकल सेल जैसी बीमारी से बचाने के लिए निरंतर 2011 से काम कर रही है. इसका उद्देश्य है कि हमे ज्यादा से ज्यादा लोगो को जागरुक कर इस बीमारी से भारत को मुक्त करना है. एनसीसी इंस्ट्रक्टर अर्जुन प्रसाद ने कहा कि सिकल सेल जन अभियान एनसीसी कैडेट्स द्वारा प्रस्तुत किया गया है. यह बीमारी बहुत घातक है इसे नजऱंदाज नहीं किया जा सकता है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-RKDF University: एनसीसी आफिसर कर्नल ने कैडेटस् से की मुलाकात, कहा त्रि-सेवा संगठन है एनसीसी
एनसीसी स्पेशल एंट्री स्कीम से बनें सेना में अधिकरी, जानें योग्यता
MP: भोपाल में सांची दूध के दाम दो रुपये लीटर तक बढ़े, रविवार से लागू होंगी नई दरें
Jabalpur News: जनपद सदस्यों ने किया ऐलान, 20 दिसम्बर को भोपाल पहुंचकर सीएम को देगे इस्तीफा
जबलपुर के एमबीए स्टूडेंट से भोपाल में एक शादी समारोह में धुलवाए बर्तन, बिन बुलाए खाना खाने पहुंच गया
Leave a Reply