मोदी नहीं, योगी! क्या 2024 के लिए पीएम फेस बदलने का समय आ गया है?

मोदी नहीं, योगी! क्या 2024 के लिए पीएम फेस बदलने का समय आ गया है?

प्रेषित समय :22:06:50 PM / Mon, Feb 6th, 2023

अभिमनोज. मोदी नहीं, योगी! क्या 2024 के लिए पीएम फेस बदलने का समय आ गया है?
यह सवाल इसलिए कि- जहां पीएम नरेंद्र मोदी पर जनता का भरोसा नहीं बचा है, वहीं अडानी प्रकरण ने मोदी सरकार की सियासी नींव ही खोखली कर दी हैं!
नतीजा यह है कि विपक्ष आक्रामक है, तो मोदी सरकार बचाव के रास्ते तलाश रही है?
मोदी समर्थकों को कुछ सूझ नहीं रहा है, तो कांग्रेस लगातार सियासी हमले कर रही है!
खबरें हैं कि.... हिंडनबर्ग रिसर्च की रिपोर्ट और अडानी समूह से जुड़े मामले को लेकर मोर्चा खोलते हुए कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने देशभर में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया और जीवन बीमा निगम के दफ्तरों के सामने प्रदर्शन किया?
इससे पहले कांग्रेस सहित अनेक विपक्षी दलों के नेताओं ने अडानी समूह के खिलाफ हिंडनबर्ग रिसर्च द्वारा लगाए गए आरोपों से जुड़े मामले को लेकर संसद भवन के परिसर में महात्मा गांधी की प्रतिमा के समक्ष प्रदर्शन किया था, इन दलों ने जेपीसी गठित करने या उच्चतम न्यायालय की निगरानी में इसकी जांच कराए जाने की मांग भी की!
याद रहे, संसद का बजट सत्र 31 जनवरी 2023 को शुरू हुआ था, जिसका पहला भाग 13 फरवरी 2023 तक चलेगा, 14 फरवरी से 12 मार्च 2023 तक सदन की कार्रवाई नहीं होगी, बजट सत्र का दूसरा भाग 13 मार्च से शुरू होकर 6 अप्रैल 2023 तक चलेगा.
सियासी सयानों का मानना है कि जो सियासी हालात बने हैं, उनसे बाहर निकलना मोदी सरकार के लिए संभव नहीं है, लिहाजा लगता है कि 2024 के लिए पीएम फेस बदलने का समय आ गया है?
इस वक्त के हालात के मद्देनजर बीजेपी समर्थक योगी को पीएम फेस बनाने में ज्यादा दिलचस्पी दिखा रहे हैं, जबकि मोदी टीम की दिलचस्पी अमित शाह में है?
देखना दिलचस्प होगा कि 2024 में योगी, मोदी या शाह, बीजेपी किसे पीएम फेस बनाती है?
काहे धमाल मचा रहा है.. #चौकीदार_ही_चोर_है ? कोई लाख करे चतुराई, करम का लेख मिटे ना रे भाई!  
https://twitter.com/Pradeep80032145/status/1621357345132666880
साहेब का मिजाज! योगी को किनारे करके अमित शाह को सत्ता सौंपने की तैयारी?
https://twitter.com/Pradeep80032145/status/1619751737547706369

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

युद्ध के मैदान को खेल के मैदान में बदल देते हैं राजस्थान के युवा: पीएम मोदी

ASIA की सबसे बड़ी हेलिकॉप्टर फैक्ट्री तैयार, पीएम मोदी 6 फरवरी को कर्नाटक में करेंगे उद्घाटन

दुनिया में बढ़ी पीएम मोदी की लोकप्रियता: दिग्गज नेताओं को पछाड़कर बने नंबर वन

पीएम केयर्स फंड! देश के सरकारी तंत्र के दुरुपयोग के मामले में कोई भी पूर्व प्रधानमंत्री,पीएम मोदी को मात नहीं दे सकता है?

दुनिया का सबसे बड़ा लोकतंत्र, हमारा देश लोकतंत्र की जननी भी है: पीएम मोदी

मूड ऑफ द मीडिया! पीएम मोदी की इमेज चमकाना, राहुल गांधी को कमजोर दिखाना और विपक्ष की दरार बढ़ाना?

Leave a Reply