Jabalpur: इंटरनेट बैंकिंग-वाट्सएप से सट्टे का कारोबार कर रहे दो खाईबाज सटोरिए गिरफ्तार, 1.35 लाख रुपए नगद मिले

Jabalpur: इंटरनेट बैंकिंग-वाट्सएप से सट्टे का कारोबार कर रहे दो खाईबाज सटोरिए गिरफ्तार, 1.35 लाख रुपए नगद मिले

प्रेषित समय :16:41:37 PM / Thu, Mar 16th, 2023

 पलपल संवाददाता, जबलपुर. एमपी के जबलपुर स्थित 90 क्वाटर रेलवे लाइन के किनारे संजीवनी नगर में इंटरनेट बैंकिंग व वाट्सएप के जरिए सट्टे में खाईबाजी करने वाले दो सटोरियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 1 लाख 35 हजार 900 रुपए नगद,14 बोतल शराब व मोबाइल फोन बरामद किए है.

पुलिस के अनुसार 90 क्वाटर रेलवे लाइन के किनारे संजीवनी नगर क्षेत्र में लम्बे समय से सट्टे में जग्गू उर्फ जगनारायण कोरी उम्र 54 वर्ष निवासी संजीवनी नगर मोबाइल फोन पर वाट्सएम के जरिए खाईबाजी करता रहा, यहां तक कि सट्टे की पेमेंट भी इंटरनेट बैंकिंग फोन-पे के माध्यम से करता रहा. इस बात की खबर मिलते ही पुलिस ने दबिश देकर जग्गू कोरी को कपड़ा, जिसके मोबाइल की जांच की तो सट्टे के लेनदेन का रिकार्ड मिला. पूछताछ करने पर बताया कि मोबाइल फोन के वाट्सएप पर सट्टे का लेता रहा. वहीं फोन पे से रुपयों का लेनदेन करता है. जग्गू कोरी ने यह भी बताया कि वह राहुल साहू निवासी मदर टेरेसा नगर  को सट्टा देता एवं अमित बर्मन, बबलू आसवानी , विमल रजक से सट्टा लेता है. जग्गू कोरी के मोबाइल फोन के वाट्सएप चेट में सट्टे का पूरा लेनदेन मिला. इसके बाद जग्गू के घर की तलाशी ली गई तो बेशकीमती शराब मिली, जिसमें टीचर -1 बाटल, रेड लेवल- 1 बाटल, 100 पाईपर- 1 बाटल, वेट 69 - 4 बाटल, एमबी रम 2 लीटर की - 1 बाटल, आर एस कम्पनी 2 लीटर वाली-  1 बाटल, ओल्ड स्मगलर- 1 बाटल, एंटीक्यूटी- 1 बाटल , व्हाइट फोक्स- 1 बाटल, सटोनी वाईन -1 बाटल, काजू फैनी- 1 बाटल कीमती लगभग 22 हजार 500 रूपये की रखी मिलीं. पुलिस ने जग्गू कोरी की निशानदेही पर मदर टेरेसा नगर में दबिश देते हुए राहुल साहू उम्र 33 वर्ष को पकड़ा, राहुल का मोबाइल फोन चेक किया तो वाट्सएप के जरिए सट्टा लेना बताया गया है. जिसके कब्जे से पुलिस ने 60 हजार रुपए नगद बरामद कर अन्य सटोरियों की तलाश शुरु कर दी है. खाईबाज सटोरियों को पकडऩे में धनवतंरी नगर चौकी प्रभारी एसआई सतीष झारिया, आरक्षक रजनीश यादव, क्राइम ब्रांच के एएसआई धनन्जयसिंह, राजेन्द्र बिलौहा, प्रधान आरक्षक ब्रजेन्द्र कसाना, आरक्षक मुकुल, मोहित, वीरेन्द्रसिंह, सायबर सेल के प्रधान आरक्षक अमित पटैल, आरक्षक आदित्य, अभिजीत भट्टाचार्य की सराहनीय भूमिका रही. 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

प्रधान डाकघर परिसर में बनेगी बहुमंजिला इमारत, जबलपुर सांसद राकेश सिंह के आग्रह पर केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने दी मंजूरी

जबलपुर - मुख्य रेलवे स्टेशन के बाहर सुधरेगी यातायात व्यवस्था, DRM के साथ नगर निगम, पुलिस अधिकारियों की बैठक में निर्णय

ED ने जबलपुर में पूर्व बिशप सहित ईसाई मिशनरी के कई ठिकानों पर मारा छापा

जबलपुर में फ्रंटियर स्क्वाडा कंपनी के शो-रुम से ग्राहक को नई कहकर थमा दी पुरानी कार..!

जबलपुर में मेथोडिस्ट चर्च मामला: शिक्षा के लिए दी गई जमीन पर बना दिया मार्केट, हास्पिटल, जिला प्रशासन ने चस्पा किया नोटिस

जबलपुर में चुनावी रंजिश के चलते सरपंच के पिता भाजपा नेता की गोली मारकर हत्या, 4 घायल..!

Leave a Reply