प्रदीप द्विवेदी. राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 में पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे को सीएम फेस बनने से रोकने में उलझे बीजेपी नेतृत्व के लिए सीएम अशोक गहलोत ने 19 नए जिले और 3 नए संभाग बनाकर बड़ी सियासी चुनौती खड़ी कर दी है.
इस साल के अंत में राजस्थान में विधानसभा चुनाव हैं और कांग्रेस इसमें सीएम अशोक गहलोत के राजस्थान मॉडल के साथ चुनावी मैदान में होगी.
राजस्थान में बीजेपी वसुंधरा राजे के बजाय पीएम मोदी के फेस पर चुनाव लड़ना चाहती है, यदि ऐसा हुआ तो कांग्रेस की जीत की राह आसान हो जाएगी, चुनाव गुजरात का गौरव बनाम राजस्थान का गौरव में बदल जाएगा.
वैसे भी करीब साढ़े चार वर्षों में सीएम गहलोत ने कांग्रेस को बहुत मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया है, ऐसे में नए ऐलान बीजेपी नेतृत्व के लिए परेशानी का सबब हैं.
सीएम अशोक गहलोत की बड़ी घोषणाएं....
* नए जिले- जयपुर उत्तर, जयपुर दक्षिण, जोधपुर पूर्व, जोधपुर पश्चिम, बालोतरा, ब्यावर, अनूपगढ़, डीडवाना, कुचामन, डीग, दूदू, गंगापुर सिटी, कोटपूतली, खैरथल, बहरोड़, नीमकाथाना, फलौदी, सलूंबर, सांचोर, शाहपुरा.
* नए संभाग- बांसवाड़ा, पाली, सीकर.
* नए जिलों के ऐलान के साथ ही राजस्थान में अब कुल 50 जिले हो गए हैं और नए संभाग बनने से राजस्थान में अब कुल 10 संभाग हो गए है.
* राजस्थान में 40 लाख महिलाओं को स्मार्टफोन दिए जाएंगे, जिनका वितरण रक्षाबंधन से शुरू होगा, जिसके पहले चरण में चिरंजीवी परिवारों की 10वीं 12वीं छात्राओं को, विधवा महिलाओं को स्मार्टफोन दिए जाएंगे.
* मार्च 2023 से कर्मचारियों को रिटायरमेंट के दिन से ही समस्त पेंशन-लाभ मिलेंगे.
* चिरंजीवी योजना के तहत 30 मार्च 2023 से ही प्रदेश में 25 लाख तक मुफ्त इलाज की व्यवस्था शुरू होगी.
* राजस्थान की पंजीकृत गौशालाओं में ट्यूबवेल लगाए जाएंगे.
* उज्जैन के महाकाल मंदिर की तरह ही जयपुर के गोविंद देव जी मंदिर का विकास किया जाएगा, जिसके लिए एक सौ करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया हैं.
इनके अलावा भी अनेक ऐसी घोषणाएं की गई है, जिनकी जरूरत लंबे समय से महसूस की जा रही थी.
सियासी सयानों का मानना है कि यदि बीजेपी नेतृत्व वसुंधरा राजे को नजरअंदाज करके चुनाव लड़ता है, तो कांग्रेस की सत्ता की राह बहुत आसान हो जाएगी!
Ashok Gehlot @ashokgehlot51
इस बजट में मैंने प्रदेशवासियों की भावनाओं के अनुरूप निर्णय किए हैं, मुझे खुशी है कि पूरे प्रदेश की आकांक्षाएं बजट से पूरी हुई हैं, PCC द्वारा अधिवेशन में दिए प्रस्तावों को भी इस बजट में शामिल किया गया है, राजस्थान की जनता के लिए बचत, राहत और बढ़त का सिलसिला ऐसे ही चलता रहेगा!
राजस्थान विधानसभा में वित्त एवं विनियोग विधेयक पर चर्चा का प्रत्युत्तर....
https://twitter.com/i/broadcasts/1lDGLnkjjwwxm
https://twitter.com/Pradeep80032145/status/1635333802179575808
https://palpalindia.com/2023/03/13/Rajasthan-Congress-BJP-Assembly-Elections-2023-PM-Modi-CM-Kejriwal-friendship-news-in-hindi.html
पीएम नरेंद्र मोदी को अपने बराबर के सियासी कद के नेता कभी पसंद नहीं आते हैं, लिहाजा समय आने पर ज्यादातर ऐसे नेता या तो किनारे कर दिए जाते हैं या फिर सियासी सन्यास आश्रम में भेज दिए जाते हैं!
https://twitter.com/Pradeep80032145/status/1634086982174269442
साहेब! वसुंधरा राजे को मात देना मुश्किल, तो.... सियासी समर्पण भी संभव नहीं?
https://palpalindia.com/2023/03/07/Rajasthan-Vasundhara-Raje-political-dedication-Operation-Lotus-Shivraj-Singh-Chouhan-Bhairon-Singh-Shekhawat-news-in-hindi.html
बोनसाई पॉलिटिक्स! 2023 नरेंद्र मोदी का, तो.. 2024 वसुंधरा राजे का?
https://twitter.com/Pradeep80032145/status/1632788674877194240
साहेब! 2024- 2019 या 2014 नहीं है, वसुंधरा राजे से उलझे, तो बड़ा नुकसान होगा?
https://twitter.com/Pradeep80032145/status/1632750395045937152
पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे को नजरअंदाज करना 2024 में मोदी टीम को भारी पड़ेगा?
https://twitter.com/Pradeep80032145/status/1631922606751227904
अब तो अपने भी कह रहे.. #चौकीदार_ही_चोर_है ? कोई लाख करे चतुराई, करम का लेख मिटे ना रे भाई!
https://twitter.com/Pradeep80032145/status/1633692682190028800
काहे धमाल मचा रहा है.. #चौकीदार_ही_चोर_है ? कोई लाख करे चतुराई, करम का लेख मिटे ना रे भाई!
https://twitter.com/Pradeep80032145/status/1621357345132666880
https://twitter.com/i/status/1633484897384841218
राजस्थान की राजनीति के बदलते रंग! बीजेपी से बैर नहीं, पर साहेब की खैर नहीं?
https://twitter.com/Pradeep80032145/status/1630974523016085511
राजस्थान में बेरंग रहेगी कर्मचारियों एवं पेंशनरों की होली, दो महीने से न वेतन मिला न पेंशन
राजस्थान में पति-पत्नी ने झगड़े के बाद पांच बच्चों सहित नहर में लगाई छलांग, सभी की मौत
राजस्थान की राजनीति के बदलते रंग! बीजेपी से बैर नहीं, पर साहेब की खैर नहीं?
9 मार्च से शुरू होगी राजस्थान बोर्ड की 10वीं-12वीं की बोर्ड परीक्षा, इस तरह डाउनलोड करें एडमिट कार्ड
राजस्थान में फिर हुआ रीट परीक्षा का पेपरलीक, पांच लोगों को पुलिस ने लिया हिरासत में
Leave a Reply