पलपल संवाददाता, जबलपुर/छिंदवाड़ा. एमपी हाईकोर्ट ने एक वारंट तामीली के मामले में नाराजगी जाहिर करते हुए छिंदवाड़ा पुलिस अधीक्षक विनायक वर्मा को सस्पेंड करने के आदेश दिए है. एसपी श्री वर्मा पर हाईकोर्ट की अवमानना का आरोप है.
हाईकोर्ट ने एक गिरफ्तारी वारंट की तामील कराने के आदेश दिए थे. जिसपर छिंदवाड़ा एसपी विनायक वर्मा ने वारंट तामील करने के बजाय पक्षकार का तबादला होने से वारंट तामील न होने का पत्र लिखा था. इसके बाद कोट्र ने स्वयं पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) को वारंट तामील करने के आदेश देते हुए छिंदवाड़ा एसपी विनायक वर्मा को कारण बताओ नोटिस जारी किया है. गौरतलब है कि विनायक वर्मा रेल एसपी से छिंदवाड़ा एसपी के रुप में कुछ दिन पहले ही स्थानान्तरण हुआ है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-एमपी हाईकोर्ट का जबलपुर एसपी सहित दो टीआई को अवमानना नोटिस, 4 सप्ताह के अंदर मांगा जवाब
एमपी हाईकोर्ट ने सहारा प्रमुख सुब्रत राय को तलब किया, 5 लाख रुपए का जमानती वारंट भी जारी किया
एमपी हाईकोर्ट ने फांसी की सजा को किया रद्द: कहा साक्ष्य पर्याप्त नहीं, रिहाई
Leave a Reply